अजयगढ़ क्षेत्र में फिर हुई झमाझम बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता
पन्ना अजयगढ़ क्षेत्र में फिर हुई झमाझम बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता
Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-26 05:43 GMT
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ़ क्षेत्र में 24 अप्रैल की दोपहर अचानक मौसम ने करवट बदली आसमान में बादल छाए और अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही हैं। बताया जा रहा है कि आधा घंटा तक हुई झमाझम बारिश की वजह से किसानों का खलिहानों में रखा अनाज भींग गया है। किसानों का कहना है कि बड़े किसान तो समय पर अपना काम निपटा लेते हैं लेकिन छोटे किसानों को थ्रेशर इत्यादि की सुविधा जल्दी नहीं मिलती जिससे उनका अनाज सबसे बाद में घर आता है। ऐसे में सैकड़ों किसानों का अनाज खेतों में गहाई के इंतजार में रखा है और इसी वजह से बेमौसम बारिश से किसान परेशान हैं। पन्ना जिले में बेमौसम बारिश का दौर लगातार जारी है जो किसानों के लिए परेशानी का कारण बन हुआ है।