मांगों को लेकर ग्रामसेवकों ने जिप पर दिया धरना
अमरावती मांगों को लेकर ग्रामसेवकों ने जिप पर दिया धरना
डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के ग्रामसेवकों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर सोमवार 16 दिसंबर को महाराष्ट्र राज्य ग्रामसेवक संगठन ने जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कक्ष के बाहर धरना दिया। ग्रामसेवकों की आश्वासित प्रगति योजना 10, 20 व 30 को समयबध्द बढ़ोतरी बाबत व स्वीकृति बाबत इससे पहले कई बार संगठन जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंप चुका है। इसके साथ ही ग्रामविकास अधिकारी तथा विस्तार अधिकारी के प्रमोशन की मांग के साथ ही उन्हें छटवां व सातवांं वेतन आयोग लागू करने तथा अन्य 17 लंबित मांगों का ज्ञापन इस समय जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा गया। आंदोलन में अध्यक्ष कमलाकर वनवे, आशिष भागवत, बबन कोल्हे, विलास बिरे, विनोद तट्टे, नंदलाल पनालिया, प्रवीण गिर्हे, दीपक राठोड, प्रदीप निचले, सुधीर राऊत, पुष्पा भुयार, प्रशांत टिंगणे, मनीष इंगोले समेत बड़ी संख्या में ग्रामसेवक उपस्थित थे।