रेत तस्करों से 2.05 करोड़ का माल जब्त
10 पर मामला दर्ज रेत तस्करों से 2.05 करोड़ का माल जब्त
डिजिटल डेस्क, वरोरा(चंद्रपुर)। जिले की जीवनदायिनी कहे जाने वाली वरोरा तहसील से बहने वाली वर्धा नदी के करंजी घाट से तस्करों द्वारा अवैध रूप से रेत उत्खनन और परिवहन की सूचना के आधार पर वरोरा एसडीपीओ आयुष नोपानी की अगुवाई में वरोरा, भद्रावती और माजरी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मार कार्रवाई कर 2.05 करोड़ का माल जब्त कर 10 आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई 31 दिसंबर की देर शाम की है। रेत तस्करी की सूचना मिलने पर एसडीपीओ नोपानी ने वरोरा के एपीआई नीलेश चवरे को छापा मार टीम गठित करने के आदेश उन्होंने दिए।
आदेश मिलते वरोरा, भद्रावती और माजरी थाने की टीम ने शाम 4.30 बजे नदी घाट पर पहुंचे तो वहां पर 6 हाइवा ट्रक और दो पोकलैंड मशीन रेती का उत्खनन कर ट्रक में लोड करते दिखाई दी। पुलिस को देखकर रेत घाट पर भगदड़ मच गई और कुछ ड्राइवर रेत को खाली कर फरार हो गए तो कुछ पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जिन्हंे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पोकलैंड आपरेटर और ट्रक चालकों से पुलिस ने रेत घाट से रेत उत्खनन और परिवहन के अनुमति के संंबंध में दस्तावेज मांगे किंतु आपरेटरों ने बताया कि उनके पास कोई दस्तावेज नहीं है। रेत घााट मालिक प्रवीण घागी और कासीफ खान के कहने पर काम कर रहे हंै। नदी से रेत उत्खनन के लिए नदी की धारा में पत्थर, रेत, मुरुम की सहायता से बांध बनाकर नदी की धारा को रोक दिया और उस बांध के उपर से रेत का परिवहन किया जा रहा है। इसकी वजह से नदी का पानी दूषित हो रहा है। साथ ही खेती के सिंचाई के लिए भी नुकसानदायक हो रहा है। उनके बयान से ज्ञात हुआ कि रेत घाट से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर तस्करी की जा रही थी। ड्राइवरों से पूछताछ के आधार पर पुलिस 8 वाहन चालक और दो पूर्व रेत घाट ठेकेदारों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।