खुशखबरी : अब बिजली से दौड़ेगी लालपरी
हैदराबाद की कंपनी ने किया मुआयना खुशखबरी : अब बिजली से दौड़ेगी लालपरी
डिजिटल डेस्क, वरुड़ अमरावती। प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए तथा ईंधन खर्च कम करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक एसटी बसें देने का निर्णय लिया है। इसमें वरुड़ में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन को मंजूरी मिलने की जानकारी है। हाल ही में हैदराबाद की कंपनी के अभियंताओं ने वरूड़ आकर जगह का मुआयना किया जिससे वरुड डिपो को इलेक्ट्रिक बसें मिलने के संकेत है।
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए मुख्य भूमिका निभानेवाली लालपरी को अब अच्छे दिन आएंगे। राज्य सरकार ने प्रदुषण मुक्त यातायात व ईंधन खर्च बचाने के लिए परिवहन महामंडल के काफीले में इलेक्ट्रिक बसें दाखल होंगी। वरुड डिपो में इलेक्ट्रिक बसें के लिए चार्जिंग स्टेशन भी तैयार करने की जानकारी है। हाल ही में हैदराबाद की कंपनी ने सर्वे किया था इससे वरुड डिपो को भी कुछ इलेक्ट्रिक बसें मिलने के संकेत मिले हैं। वरुड़ डिपो में कुल 43 बसें है। इसमें 7 शिवशाही, एक विठाई और 35 साधी गाड़ियां है। इसमें से दो से तीन बसें की आयु मर्यादा 13 से 14 वर्ष होने से उसका अब आरटीओ में पासिंग नहीं होगा जिससे उन्हें क्रैश किया जा सकता है। 8 वर्ष के बाद हर गाड़ी पासिंग करना अनिवार्य है। जिससे 10 लाख किमी अथवा 8 वर्ष पूर्ण हुए हो तो एसटी बस को काफिले से बाहर करने का नियम है। इसीबीच हैदराबाद स्थित विद्युत वाहनों का काम करनेवाली कंपनी के अधिकारियों ने यहां आकर इलेक्ट्रिक बस के लिए चार्जिंग स्टेशन का निर्माण करने के लिए जगह का मुआयना किया। इस तरह की जानकारी सहायक कार्यशाला अधीक्षक आशीष काकडे ने दी।