गोंदिया कृषि उपज समिति: 241 उम्मीद्वार चुनाव मैदान में

कड़ा मुकाबला गोंदिया कृषि उपज समिति: 241 उम्मीद्वार चुनाव मैदान में

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-22 12:34 GMT
गोंदिया कृषि उपज समिति: 241 उम्मीद्वार चुनाव मैदान में

डिजिटल डेस्क, गोंदिया ।  जिले की 7 कृषि उत्पन्न बाजार समितियों के आम चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन 20 अप्रैल था। नामांकन वापसी का समय समाप्त हो जाने के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि देवरी कृउबास को छोड़कर अन्य सभी 6 कृषि उत्पन्न बाजार समितियों के चुनाव में काटे की टक्कर होगी। 7 कृषि उत्पन्न बाजार समितियों के 126 संचालक पदों के लिए नाम वापसी के बाद कुल 241 उम्मीद्वार चुनाव मैदान में रह गए हैं। गोंदिया कृषि उत्पन्न बाजार समिति के लिए विविध प्रवर्गों से चुने जाने वाले 18 संचालक पदों के लिए अब 44 उम्मीद्वार मैदान में बचे हैं। सड़क अर्जुनी में 18 संचालक पदों के लिए 38,आमगांव में 39, सड़क अर्जुनी में 31, गोरेगांव में 31, तिरोड़ा कृषि उत्पन्न बाजार समिति में 40 उम्मीद्वार अपना भाग्य चुनाव में आजमा रहे है। सड़क अर्जुनी में 75 उम्मीद्वारों के नामांकन वैद्य पाए गए थे, जिनमें से 44 ने अपने नामांकन वापस ले लिए। जिसके बाद अब 18 संचालक पदों के लिए 31 उम्मीद्वार चुनाव मैदान में है। इनमें से सेवा सहकारी निर्वाचन क्षेत्र में ओबीसी एवं हमाल तोलारी निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक ही उम्मीद्वार रहने से 2 संचालकों का निर्विरोध निर्वाचन होना तय है। अब 16 पदों के लिए 29 उम्मीद्वार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। यहां 2 पैनल चुनाव मैदान में है। जिनमें से एक पैनल कांग्रेस पार्टी का है तो दूसरा तीन अन्य राजनितिक दलों ने मिलकर पैनल मैदान में उतारे है। जिसे देखते हुए यहां कांग्रेस एकाकी बढ़ गई है। 

गोरेगांव में तीन उम्मीदवार निर्विरोध 
गोरेगांव तहसील खरीदी बिक्री सहकारी संस्था के कुछ दिन पूर्व हुए चुनाव में भाजपा ने अन्य दलों के कुछ नेताओं से हाथ मिलाकर चुनाव में विजय प्राप्त की थी। इसी फार्मूले को अपनाते हुए बाजार समिति के चुनाव संग्राम में भी भाजपा ने पैनल खड़ा किया है। गोरेगांव में 18 संचालक पदों के लिए कुल 48 नामांकन पत्र भरे गए थे। जिनमें से 20 अप्रैल को अंतिम दिन 17 उम्मीद्वारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। अब 31 उम्मीद्वार चुनाव मैदान में है। सेवा सहकारी निर्वाचन क्षेत्र ओबीसी एवं भटक्या जनजाति जमाति 
 
अर्जुनी मोरगांव में 38 एवं आमगांव में 39 उम्मीदवार 
अर्जुनी मोरगांव कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव में कुल 85 उम्मीद्वारों के नामांकन वैद्य पाए गए थे। जिनमें से 47 उम्मीद्वारों ने नाम वापस ले लिए। अब 38 उम्मीद्वार चुनाव मैदान में है। व्यापारी आड़तिया निर्वाचन क्षेत्र में दो संचालक पदों के लिए दो ही नामांकन होने के कारण उनका निर्वाचन लगभग तय है। सेवा सहकारी निर्वाचन क्षेत्र में सर्व साधारण प्रवर्ग में 16, अन्य पिछड़ा वर्ग में 2, महिला आरक्षित प्रवर्ग में 4, भटक्या विमुक्त जाति प्रवर्ग में 2,ग्राम पंचायत निर्वाचन क्षेत्र में सार्वसाधारण प्रवर्ग में 6, आर्थिक दुर्बल प्रवर्ग में 2, अनुसूचित जाति-जमाति प्रवर्ग में 2 एवं हमाल तोलारी निर्वाचन क्षेत्र में 2 उम्मीद्वार भाग्य आजमा रहे है। आमगांव कृषि उत्पन्न बाजार समिति में कुल 106 नामांकन वैद्य पाए गए थे। जिनमें से 67 उम्मीद्वारों ने अपने नाम वापस ले लिए। अब 18 संचालक पदों के लिए 39 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। वहीं तिरोड़ा कृषि उत्पन्न बाजार समिति में 81 उम्मीद्वारों ने नामांकन भरे थे। जिनमें से अंतिम में 41 उम्मीद्वारों ने अपने नाम वापस ले लिए, अब 40 उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे है। 


  


 

Tags:    

Similar News