राष्ट्रीय वन क्रीड़ा स्पर्धा में वन परिक्षेत्र अधिकारी पवन जाधव को तीरंदाजी में गोल्ड मेडल
राष्ट्रीय वन क्रीड़ा स्पर्धा में वन परिक्षेत्र अधिकारी पवन जाधव को तीरंदाजी में गोल्ड मेडल
डिजिटल डेस्क, आर्णी (यवतमाल)। आर्णी दक्षिण वन परिक्षेत्र के वनपरिक्षेत्राधिकारी पवन जाधव ने भुवनेश्वर ओडिशा में शुरू राष्ट्रीय वन क्रीड़ा स्पर्धा में तीरंदाजी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर आर्णी सह जिला तथा महाराष्ट्र का नाम रोशन किया है।
उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर (ओडिशा) के केआई आई टी विश्व विद्यालय में 3 से 7 मार्च 2020 तक शुरु 25 वे अखिल भारतीय वन क्रीड़ा स्पर्धा में यवतमाल वन विभाग के द. आर्णी वन परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी पवन सदानंद जाधव ने धनुर्विद्या स्पर्धा में हिस्सा लेकर निशाना लगाते हुये 180 में से174 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया इस स्पर्धा में 16 राज्यों के 165 स्पर्धकों ने हिस्सा लिया है इस स्पर्धा के माध्यम से पवन जाधव ने पहला स्वर्ण प्राप्त कर महाराष्ट्र को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। तो महाराष्ट्र संघ के ही आकाश सारडा ने 165 अंक प्राप्त कर रजत पदक, केरल टीम के प्रभुल के. ने 157 अंक के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया।
विजेता पवन जाधव को ओरिसा डीएफओ श्री रहमान के हाथों स्वर्ण पदक दिया गया। पवन जाधव कीसफलता पर यवतमाल वन विभाग के वन संरक्षक वानखडे, उप वन संरक्षक भानुदास पिंगले, उवस अरविंद मुंढे, उवस श्रीमती. के. अभर्ण, सभी वन विभाग के कर्मचारियों सहित शुभचिंतकों ने अभिनंदन किया है। जाधव तीरंदाजी में इसके पहले भी कई बार पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।