हेड फोन लगाकर फाटक पार कर रही छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत
लोग लगा रहे थे आवाज हेड फोन लगाकर फाटक पार कर रही छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत
डिजिटल डेस्क, नागपुर । मोबाइल फोन में हेड फोन लगाकर रेल पटरी पार कर रही छात्रा की डोंगरगांव परिसर में गुमगांव रेलवे स्टेशन का फाटक पार करते समय ट्रेन से कट जाने से मौत हो गई। मृतक छात्रा का नाम आरती मदन गुरव (19) सातोना गांव भंडारा निवासी है। आरती हिंगना तहसील के टाकलघाट में अपनी मौसी के घर पर रहकर पढाई करती थी। वह डोंगरगांव के पास वैनगंगा अभियांत्रिकी महाविद्यालय में बी. ई. प्रथम वर्ष में थी। 18 जनवरी को सुबह वह टाकलघाट से गुमगांव रेलवे स्टेशन के पास एसटी बस से आई। वह पैदल ही गुमगांव रेलवे स्टेशन के पास फाटक पार कर रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दौरान आरती मोबाइल हेडफोन लगाकर किसी से बातचीत कर रही थी। रेलवे फाटक को पार करते समय हेड फोन कान में लगे होने से उसे कोई आवाज सुनाई नहीं दी। इस बीच वहां मौजूद लोगों को ट्रेन आते दिखी। लोगों ने शोर भी मचाते हुए उसे आवाज भी लगाई, लेकिन उसके कदम नहीं रुके। तेज रफ्तार पुणे - नागपुर ट्रेन क्रं. 2129 के नीचे आ जाने से उसकी कटकर मौत हो गई। ट्रेन उसे करीब 50 फीट तक घसीटते लेकर चली गई। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलने पर हिंगना थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक वाघ सहयोगियों के साथ पहुंचे। आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान आरती गुरव के रूप में की गई। शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हिंगना पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है। हिंगना के थानेदार विशाल काले के मार्गदर्शन में जांच शुरू है।