मंडी में फल व्यापारियों को दुकानों के लिए नहीं मिली जमीन

 सिवनी मंडी में फल व्यापारियों को दुकानों के लिए नहीं मिली जमीन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-19 12:20 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

शहर से चार साल पहले नागपुर रोड में शिफ्ट हुई थोक फल एवं सब्जी मंडी में व्यापारियों को अभी भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर ३२ थोक फल व्यापारियों को अभी तक दुकानों के लिए भूमि आवंटित नहीं की गई है। जबकि सब्जी व्यापारियों को दुकानें दे दी गई हैं। दुकान के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग फल व्यापारी काफी समय से कर रहे हैं। इस मामले को लेकर थोक फल व्यापारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञात हो कि नगर पालिका के बगल  से लगी थोक फ ल एवं सब्जी मण्डी 18 मार्च 2019 को दूसरी जगह शिफ्ट की गई है।

सब कुछ पहले से तय

ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2009 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृशि फार्म के पास थोक फल एवं सब्जी मंडी के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया था। 5 करोड़ रुपए मण्डी बनाने के लिए घोषणा की थी। 7.5 एकड़ जमीन जिसमें 3 एकड़ जमीन थोक फ ल विक्रेताओं के लिए व 4.5 एकड़ जमीन थोक सब्जी वालों के लिए उपलब्ध कराई गई है। 32 दुकानों की भूमि थोक फ ल विक्रेताओं के लिए 20 बाई 30 यानी कुल 600 वर्गफिट व 79 दुकाने थोक सब्जी विक्रेताओं के लिए 20 बाई 30 कुल 600 वर्गफुट के हिसाब से है।

नक्शे के अनुसार काम नहीं

 थोक फल व्यापारी संघ के सचिव मो. हैदर अली, राजकुमार शेण्डे, मो. सफदर, मुजाहिद शाह, शोएब आमिर, मो. ताहिर, इमरान खान आदि ने बताया कि नई मंडी में  नक्शा अनुसार दुकानों की भूमि आवंटित करना है।  32 दुकान की भूमि थोक फल विक्रेताओं के लिए एवं 79 दुकाने की भूमि सब्जी वालो के लिए है जो पुराने लायसेंसधारी है।सन् 2016 से सिवनी थोक फ ल व्यापारी संघ सिवनी का कृषि उपज मण्डी समिति सिमरिया सिवनी में 4.5 लाख रुपए की एफ डीआर 32 फ ल व्यापारियों की जमा है और मध्यप्रदेश भोपाल बोर्ड द्वारा नक्शा अनुसार नई फल एवं सब्जी मण्डी में दुकानों की भूमि जिसमें गोदाम, कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउस, केन्टीन, धरमकांटा, बैंक ,एटीएम, पुलिस चौकी निर्माण भी नहीं किया गया है। मण्डी प्रांगण में जो लोडिंग अन लोडिंग हाल का भी फायदा नहीं मिल  रहा है। व्यापारियों का कहना है कि दुकानों के लिए कलेक्टर रेट पर या किराए से दुकानों के लिए भूमि आवंटित की जाए।

Tags:    

Similar News