परिवहन कार्यालय में फेस लेस लर्निंग लायसेंस का औपचारिक शुभारम्भ!

परिवहन कार्यालय में फेस लेस लर्निंग लायसेंस का औपचारिक शुभारम्भ!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-03 07:47 GMT
परिवहन कार्यालय में फेस लेस लर्निंग लायसेंस का औपचारिक शुभारम्भ!

डिजिटल डेस्क | छिन्दवाड़ा अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उइके द्वारा आज परिवहन कार्यालय में फेस लेस लर्निंग लायसेंस का औपचारिक शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर आवेदकों को प्रतीकात्मक रूप से सारथी पोर्टल से बनाये गये लर्निेग लायसेंस वितरित किये गये।

अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील शुक्ला ने बताया कि अतिथियों ने परिवहन विभाग की जनहित में फेस लेस लर्निंग लायसेंस शुभारंभ की इस पहल की सराहना की और लोगों को इस योजना का लाभ लेने के लिये प्रेरित किया।

अतिथियों ने कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। आवेदकों ने योजना का लाभ उठाने के बाद अपने अनुभवों को साझा किया।

इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सुदेश सिंह, राष्ट्रीय सूचना केंद्र के श्री कपिल चौबे, स्मार्ट चिप लिमिटेड की कंप्यूटर शाखा के प्रभारी श्री सूर्य प्रताप सिंह एवं अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय का समस्त स्टाफ व विशेष जाँच दल प्रभारी श्री कैलाश भलावी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News