नोएडा में एनपीसीएल के बिजली घर में लगी आग, चार घंटे बाद आग पर काबू

नोएडा में एनपीसीएल के बिजली घर में लगी आग, चार घंटे बाद आग पर काबू

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-19 14:37 GMT
नोएडा में एनपीसीएल के बिजली घर में लगी आग, चार घंटे बाद आग पर काबू

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा के सेक्टर-148 में नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनपीसीएल) के बिजली घर में रखे ट्रांसफार्मर में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 8:30 बजे लगी आग को चार घंटे बाद दमकल विभाग ने बुझा दिया है। 

अब भी ट्रांसफार्मर का तेल काफी गरम है। मौके पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां तैनात हैं। तेल को ठंडा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को सूचना मिली कि सेक्टर 148 के पास बने एनपीसीएल के बिजली घर में रखे ट्रांसफार्मर में आग लग गई है। 

उन्होंने बताया कि चार घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग की 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सीएफओ ने बताया कि ट्रांसफार्मर में करीब 80 हजार लीटर तेल है। जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

Tags:    

Similar News