नकलची विद्यार्थियों पर एफआईआर होगी दर्ज

सख्ती नकलची विद्यार्थियों पर एफआईआर होगी दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-04 12:27 GMT
नकलची विद्यार्थियों पर एफआईआर होगी दर्ज

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोरोना के चलते पिछले दो वर्षों से कक्षा 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा के नियमों में लाई गई शिथिलता को इस बार रद्द करते हुए विभागीय शिक्षा बोर्ड ने इस बार नियमों को और अधिक सख्त करने का निर्णय लिया है। परीक्षा के प्रश्नपत्रिका की चोरी करना, प्रश्नपत्रिका हासिल करना, बेचना अथवा खरीदना या फिर मोबाइल तथा इलेक्ट्रानिक्स माध्यम पर प्रसारित करने पर परीक्षार्थी विद्यार्थी की परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही विद्यार्थी पर आगामी 5 परीक्षाओं के लिए प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके अलावा परीक्षार्थी के खिलाफ फौजदारी मामला भी दर्ज किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कक्षा 12 वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 31 मार्च के बीच तथा कक्षा 10 वीं की परीक्षा 2 से 25 मार्च के बीच ली जाएंगी। इस परीक्षा के लिए माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सभी तैयारी की गई है। किंतु पिछले दो वर्ष में हुए परीक्षा के अनेक नियमों में इस बार बदलाव किया गया है। साथ ही नकलमुक्त परीक्षा लेने के लिए कुछ सख्त नियमावली भी घोषित की है। पिछले दो वर्ष में कोरोना की स्थिति को देख माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से विद्यार्थियों के लिए कुछ बदलाव करते हुए छूट दी गई थी। किंतु इस बार इन नियमों में बदलाव करते हुए शाला वहीं केंद्र यानि होम सेंटर पद्धत बंद की गई है। 25 प्रतिशत कम पाठ्यक्रम रद्द कर 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम पर परीक्षा होगी। उत्तरपत्रिका लिखने के लिए आधा घंटा अतिरिक्त समय भी रद्द किया गया है। विद्यार्थियों को बोर्ड द्वारा लगाए गए नियमों का पालन करना हाेगा। 
 

Tags:    

Similar News