दिनांक 19 एवं 20 मई को विभिन्न स्थानों पर फीवर क्लीनिक संचालित होगे!
दिनांक 19 एवं 20 मई को विभिन्न स्थानों पर फीवर क्लीनिक संचालित होगे!
डिजिटल डेस्क | इन्दौर इंदौर संभाग के बुरहानपुर जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार जिले में फीवर क्लीनिक संचालित किये जा रहे हैं। फीवर क्लीनिक हेतु दो दिवसीय कार्ययोजना तैयार की गई हैं। कार्ययोजना अनुसार फीवर क्लीनिक विभिन्न क्षेत्रों में 19 एवं 20 मई को प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित किये जायेंगे।
कलेक्टर ने समस्त मोबाइल फीवर क्लीनिक टीम के सदस्यों को निर्देशित किया कि, शिविर स्थल पर समय पर अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें और ग्राम के सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं कोटवार मोबाइल फीवर क्लीनिक टीम के अधीनस्थ अपनी ड्यूटी संपादित करेंगे।
इन स्थानों पर लगेंगे फीवर क्लीनिक 7 नंबर गेट आंगनवाड़ी केन्द्र नेपानगर, ई-टाईप आंगनवाड़ी केन्द्र नेपानगर, बदनापुर पंचायत भवन, बाकड़ी पंचायत भवन, रहमानपुरा पंचायत भवन, एमागिर्द लोधीपुरा पंचायत भवन, नसीराबाद पंचायत भवन, सिरसौदा पंचायत भवन, बोरीबुजुर्ग पंचायत भवन एवं कानापुर पंचायत भवन में फीवर क्लीनिक संचालित किये जायेंगे।