पैसे मांगने पर पिता ने बेटे को लगाई आग सोते समय दिया घटना को अंजाम, बेटे का इलाज जारी
सिवनी पैसे मांगने पर पिता ने बेटे को लगाई आग सोते समय दिया घटना को अंजाम, बेटे का इलाज जारी
डिजिटल डेस्क, सिवनी बरघाट थाना अंतर्गत घीसी गांव में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां पर एक व्यक्ति ने अपने बेटे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना में गंभीर रूप से जले ेबेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा ३०७ का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद गांव में सनसनी का माहौल है।
ये है घटना
बरघाट थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि घीसी निवासी ७० वर्षीय बैशाखू उईके ने सुबह करीब सात बजे घर पर सो रहे अपने ३४ वर्षीय बेटे महेश उईके पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। महेश जलता हुआ इधर उधर भागने लगा। तब लोगो ने किसी तरह उसे बचाया और पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घटना के बाद बैशाखू भाग गया था। महेश को बरघाट के सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पैसे मांगने को लेकर हुई घटना
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए पिता ने अपने बयान में बताया कि उसका बेटा अक्सर उसे परेशान करता था। बे वजह पैसों की मांग करता था। घटना के एक दिन पहले शुक्रवार की रात महेश ने पिता से पैसों की मांग की थी जहां पर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ था। दूसरे दिन विवाद लिए बैशाखू ने पेट्रोल खरीदकर लाया और अपने बेटे पर डालकर आग लगा दी।