नकली शराब कारखाना चलाने वाले पुलिस की पकड़ से बाहर

गड़चिरोली नकली शराब कारखाना चलाने वाले पुलिस की पकड़ से बाहर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-02 09:30 GMT
नकली शराब कारखाना चलाने वाले पुलिस की पकड़ से बाहर

डिजिटल डेस्क,चंद्रपुर । मूल नागपुर महामार्ग के चितेगांव मार्ग पर गोटफार्म के गोदाम में चल रहे नकली देसी शराब के कारखाने पर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की टीम ने छापा मारकर 16.50 लाख का माल जब्त कर कारखाने को नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई की भनक लग जाने से आरोपी फरार हो गए। घटना को सप्ताह भर बीत गया किंतु आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। इसलिए जिलाधीश ने तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

 गुप्त सूचना के आधार पर राज्य उत्पादन शुल्क की टीम ने मूल तहसील के चितेगांव सीमा अंतर्गत एल्गार समिति संस्था कला, वाणिज्य महाविद्यालय से सटकर ए.वी.जी. गोटफार्म बकरी पालन प्रशिक्षण संस्था के चितेगांव स्थित गोादाम पर 25 जनवरी को छापा मार कार्रवाई कर नकली शराब कारखाने का पर्दाफाश किया था। नकली देसी शराब बनाने के कारखाने के कागजादों की जांच राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधीक्षक संजय पाटील और दुयम निरीक्षक तथा जांच अधिकारी संदीप राऊत की संयुक्त बैठक लेकर जिलाधीश विनय गौड़ा ने की। तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश इस समय दिए गए। 
 

Tags:    

Similar News