मजदूरों की जगह मशीन से करवाई जा रही नाली की खुदाई
पन्ना मजदूरों की जगह मशीन से करवाई जा रही नाली की खुदाई
डिजिटल डेस्क पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मकरंदगंज सिमरिया में ग्राम पंचायत के द्वारा नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में मशीन का उपयोग खुदाई के लिए किया गया और गांव के मजदूरों को कोई भी कार्य नहीं दिया गया। यह आरोप ग्राम पंचायत के उपसरपंच मनोज मिश्रा ने लगाते हुए कहा कि एक तरफ सरकार गांव में होने वाले निर्माण कार्य के लिए गांव की गरीब मजदूरों को काम दिए जाने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत के द्वारा जो लाखों रुपए की लागत से नाली का निर्माण कराया जा रहा है उसमें मशीन का उपयोग करते हुए गरीबों को उसमें कार्य नहीं दिया जा रहा है। गौरतलब हो कि उपसरपंच श्री मिश्रा द्वारा ०2 दिन पूर्व जिला पंचायत के सीईओ को भी एक लिखित शिकायत दी गई है। जिसमें उनके द्वारा उल्लेख किया गया है कि नाली निर्माण का कार्य पूरी तरह से गुणवत्ताहीन तरीके से किया जा रहा है जिस स्तर पर सीमेंट और लोहे का उपयोग होना चाहिए वह नहीं हो रहा है। यदि इस प्रकार के घटिया निर्माण कार्य को अभी नहीं रोका गया तो यह जल्द ही यह जर्जर हो जायेगा जिससे शासन की लाखों रुपए की राशि बर्बाद हो जाएगी। उपसरपंच के द्वारा इसकी सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं जिला प्रशासन एवं पंचायत से मांग की गई है कि ग्राम पंचायत के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्यों में स्थानीय मजदूरों को मजदूरी मिलनी चाहिए जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।