साक्षरता कक्षाओं में अध्ययनरत नवसाक्षरों की परीक्षा १९ मार्च को
पन्ना साक्षरता कक्षाओं में अध्ययनरत नवसाक्षरों की परीक्षा १९ मार्च को
डिजिटल डेस्क,पन्ना। साक्षर भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत नवभारत साक्षरता कार्यक्रम जिले में संचालित किया जा रहा है कार्यक्रम के तहत साक्षरता कक्षाओं में अध्ययनरत नवसाक्षरों की मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा का आयोजन राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार दिनांक १९ मार्च २०२३ को जिले में किया जायेगा। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा, जिला परियोजना समन्वयक अरूण शंकर पाण्डेय, नोड्ल अधिकारी अरविन्द सिंह गौर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा का आयोजन जिले के समस्त बसाहटों जहां पर नवसाक्षरों के लिए कक्षाओं का संचालन किया जाता है उन बसाहट क्षेत्रों के विद्यालयों में किया जायेगा। राज्य द्वारा जिले को १३०४६ नवसाक्षरों को परीक्षा में सम्मलित कराने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने बताया कि साक्षरता कार्यालय द्वारा जिले के १५५०० नवसाक्षरों को परीक्षा में सम्मलित कराने हेतु चिन्हांकित किया गया है जिले में कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संघ प्रिय के मार्गदर्शन मे राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार सफलतापूर्वक नवसााक्षरता कार्यक्रम की समस्त गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जिला शिक्षा केन्द्र के समन्वयक एवं सचिव साक्षरता मिशन प्राधिकरण अरूण शंकर पाण्डेय द्वारा समस्त नवसाक्षर साथियों से अपील की गई है कि वह दिनांक १९ मार्च २०२३ दिन रविवार को अपने गांव के विद्यालय में प्रात:१०:३० बजे शाम ०५ बजे तक किसी भी समय दो घंटे के लिए उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मलित हो। जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों से भी अपील की गई है कि अधिक से अधिक नवसाक्षरों को परीक्षा में सम्मलित कराते हुए इस अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।