बॉलीवुड: 'ठग लाइफ' की शूटिंग पूरी, बोले अली फजल 'मणिरत्नम से मैंने बहुत कुछ सीखा'
अली फजल ने निर्देशक मणिरत्नम की तमिल भाषा की पैन इंडिया फिल्म 'ठग लाइफ' की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेता ने इस सफर को अभूतपूर्व बताया और माना कि मणिरत्नम के निर्देशन में बिताए दो महीनों ने एक अदाकार के तौर पर उनकी जिंदगी बदल कर रख दी है।
मुंबई, 28 नवंबर (आईएएनएस)। अली फजल ने निर्देशक मणिरत्नम की तमिल भाषा की पैन इंडिया फिल्म 'ठग लाइफ' की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेता ने इस सफर को अभूतपूर्व बताया और माना कि मणिरत्नम के निर्देशन में बिताए दो महीनों ने एक अदाकार के तौर पर उनकी जिंदगी बदल कर रख दी है।
इस फिल्म के साथ अली फजल की दक्षिण भारतीय सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। अली के अलावा ठग लाइफ में त्रिशा, अभिरामी, नासिर, जोजू जॉर्ज, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और ऐश्वर्या लक्ष्मी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
अली ने कहा, "मणिरत्नम सर के दूरदर्शी निर्देशन में काम करना मेरे लिए एक सम्मान की बात है। कमल हसन सर और असाधारण कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर का अवसर मेरे लिए बहुत खास है, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा।''
उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने उनके लिए बेहद ही खास रहे हैं। इस दौरान मैंने काफी कुछ सीखा है। मैंने तमिल सीखने, खुद को एक नई सिनेमाई संस्कृति में डुबोने और अपनी रचनात्मक सीमाओं को आगे बढ़ाने पर काम किया है।
फिल्म निर्माता की काबिलियत को सराहते हुए अली ने कहा, "मणि सर एक ऐसी दुनिया बनाते हैं जो बेहद मनोरंजक और समृद्ध है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह फिल्म पूरे भारत और उसके बाहर के दर्शकों के लिए एक सिनेमाई जादू लेकर आएगी। मैं इस जादू को दर्शकों के साथ शेयर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।
बता दें कि 'ठग लाइफ' से लंबे अंतराल के बाद मणिरत्नम बतौर निर्देशक वापसी कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण पूरा होने के करीब है और यह फिल्म 5 जून, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।
फिल्म को गैंगस्टर ड्रामा बताया जा रहा है। संगीत एआर रहमान ने दिया है। पिछले साल कमल हासन के जन्मदिन से पहले निर्माताओं ने फिल्म के शीर्षक से पर्दा उठाया था। बताया था कि कमल हासन और मणिरत्नम कई साल बाद फिर साथ काम कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|