जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, एक जवान शहीद
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है। मंगलवार को पुलवामा के बांदजू इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया। फिलहाल इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की संभावना के चलते सर्च ऑपरेशन जारी है।
JK: Encounter underway in Bandzoo area of Pulwama. Policesecurity forces are on the job. 1 CRPF personnel who had sustained bullet injury in encounterwas evacuated to a hospital succumbed to his injuries. Two terrorists eliminated so far. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/yHXWXnxbRJ
— ANI (@ANI) June 23, 2020
जानकारी के मुताबिक, पुलिस और सुरक्षा बलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद मंगलवार सुबह पुलवामा के बांदजू इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षा बलों ने तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों की तरफ से फायरिंग कर दी गई। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। वहीं मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान भी जख्मी हो गया था जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
JK: शोपियां-श्रीनगर की मुठभेड़ों में चार आतंकी मारे गए, मोबाइल इंटरनेट सेवा सस्पेंड
जून में अब तक मारे गए 44 आतंकी
1 जून- नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।
2 जून- पुलवामा के त्राल में 2 आतंकी ढेर।
3 जून- पुलवामा के कंगन इलाके में मारे गए 3 आतंकी।
5 जून- राजौरी के कालाकोट में एक आतंकी मारा गया।
7 जून- शोपियां के रेबेन इलाके में एनकाउंटर में पांच आतंकवादी ढेर हुए थे।
8 जून- शोपियां के पिंजूरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान चार आतंकी मारे गए थे।
10 जून- शोपियां में एनकाउंटर में पांच आतंकी ढेर। मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।
13 जून- अनंतनाग और कुलगाम में चार आंतकवादी ढेर हुए।
16 जून- शोपियां के तुरकावनगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया।
18 जून- अवंतीपोरा के पंपोर में एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया।
19 जून- अवंतीपोरा के पंपोर में मस्जिद में छिपे दो आतंकी ढेर।
19 जून- शोपियां के मुनंद इलाके में पांच आतंकवादी मारे गए।
21 जून- श्रीनगर के ज़दीबल इलाके में 3 आतंकी और शोपियां में 1 आतंकी मारा गया।
23 जून- पुलवामा के बांदजू इलाके में दो आतंकी ढेर
JK: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, अवंतीपोरा और शोपियां में आठ आतंकी ढेर