75 लाख के बिजली के खंभे हुए कबाड़, सी-20 के लिए खरीदे थे
नागपुर 75 लाख के बिजली के खंभे हुए कबाड़, सी-20 के लिए खरीदे थे
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका ने महज 1 माह पहले सी-20 बैठक के लिए उपराजधानी को दुल्हन की तरह सजाया। शहर के रास्तों, बिजली व्यवस्था, ट्रैफिक सिग्नल को बदला। शहर में प्रमुख रास्तों पर बिजली के नए खंभे लगाए गए थे। शहर भर में करीब 1,000 से अधिक खंभों को बदलने का प्रस्ताव बनाया गया था, हालांकि मनपा के विद्युत विभाग ने 500 खंभों की खरीदी की। इनमें से अधिकतर खंभों को आकर्षक रोशनाई के साथ लगाने का दावा किया जा रहा है, जबकि वर्धा रोड से खापरी तक 100 खंभे अभी तक नहीं लगाए गए हैं।
200 करोड़ हुए थे खर्च : उपराजधानी में मार्च माह में संपन्न सी-20 की बैठक के लिए महानगरपालिका को 200 करोड़ रुपए की निधि दी गई। इस निधि से वर्धा रोड, सिविल लाइन्स, मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर, आरबीआई से फुटाला समेत कई महत्वपूर्ण रास्तों पर रोशनाई, कृत्रिम कलाकृतियां और पौधारोपण किया गया है, लेकिन महज एक माह में ही मनपा की लापरवाही से सब कुछ भगवान भरोसे पहुंच गया है। शहर के जीरो माइल, न्यायालय परिसर, वर्धा रोड के सेल्फी प्वाइंट पूरी तरह से खराब हो गए हैं। इसके साथ ही डिवाइडर और फुटपाथ के पौधे पूरी तरह से खराब हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर रहाटे कालोनी से खापरी तक वर्धा रोड पर बिजली के खंभों के बुरे हाल नजर आ रहे हैं।
जवाबदेही लेने कोई तैयार नहीं : विद्युत विभाग का दावा है कि 500 में से 400 खंभों को लगा दिया गया है, जबकि 100 खंभों को नेशनल हाइवे से रास्ते के निर्माणकार्य के चलते नहीं लगाया गया है। करीब 75 हजार रुपए की दर से खरीदे खंभे अब फुटपाथ पर धूप, धूल और बरसाती पानी के लगने से बुरी तरह से खराब हो रहे हैं। जनता की गाढ़ी कमाई से खरीदे गए खंभों के बुरे हाल को लेकर दोनों विभाग जवाबदेही स्वीकार करने का तैयार नजर नहीं आ रहे हैं।
3.75 करोड़ के खंभों की खरीदी : सी-20 की बैठक के लिए प्रस्तावित वर्धा रोड के रास्ते को प्राथमिकता से सौंदर्यीकरण किया गया है। इस रास्ते पर उद्यान विभाग के माध्यम से करीब 80 करोड़ की लागत से फुटपाथ पर पौधे, सुंदर कलाकृतियां, डिवाइडर के भीतर पौधों को लगाया गया है, जबकि विद्युत विभाग से रास्तों को आकर्षक रोशनाई के लिए मजबूत बिजली के खंभे, रंगबिरंगी लाइट और आकर्षक साइनबोर्ड के साथ अत्याधुनिक सिग्नल लगाए गए हैं। फुटपाथ पर रोशनी के लिए 75 हजार रुपए प्रति खंभे की लागत से खरीदी हुई है। करीब 500 खंभों की खरीदी के लिए 3 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन रहाटे कॉलोनी से खापरी तक वर्धा रोड पर निर्माणकार्य के चलते 100 खंभों को रास्ते पर ही छोड़ दिया गया है।
एनएचएआई के चलते 100 खंभे नहीं लगे : सी-20 के दौरान शहर भर में प्रमुख रास्तों के लिए 500 खंभों की खरीदी की गई थी। इसमें से वर्धा रोड पर खापरी तक नेशनल हाइवे की ओर से निर्माणकार्य जारी होने के चलते दिक्कत आ रही है, अब भी करीब 100 खंभों को लगाया नहीं जा सका है। नेशनल हाइवे को पत्र भेजकर जल्द से जल्द काम पूरा करने का अनुरोध किया गया है। -अजय मानकर, प्रभारी कार्यकारी अभियंता, विद्युत विभाग, मनपा