मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित

पन्ना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-30 06:49 GMT
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित

डिजिटल डेस्क,पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के ऑनलाइन आवेदन भरवाने, समग्र ई-केवायसी पूर्ण एवं वेरीफाई कराने और हितग्राहियों को शिविर स्थल तक लाने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए तत्काल प्रभाव से जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कार्य के लिए शिक्षक, पटवारी, लिपिक सहित अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की है। योजना के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय, आंगनबाडी केन्द्र और वार्ड स्तर पर शिविर के जरिए स्थानीय निकाय की लॉग इन आईडी से ऑनलाइन आवेदन दर्ज किए जा रहे हैं। नियुक्त किए गए कर्मचारियों को ऑनलाइन आवेदन के कार्य की अवधि तक निरंतर प्रतिदिन ग्राम पंचायत कार्यालय शिविर स्थल पर निर्धारित समय में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही जनपद पंचायत स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम द्वारा सभी कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने और अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए रिपोर्ट प्रेषित करने एवं कार्य की सघन मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए गए हैं। जनपद पंचायत सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा शिविर स्थल पर लाडली बहना एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने के लिए लॉगइन आईडी व पासवर्ड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा शिविर स्थल पर एक पृथक काउन्टर स्थापित कर प्रतिदिन ऑनलाइन आवेदन कराने के साथ-साथ समग्र ई-केवायसी पूर्ण कराने की कार्यवाही सहित समग्र पोर्टल के लॉगइन आईडी अनुसार ई-केवायसी पूर्ण करने व वेरीफाई करने की कार्यवाही भी शिविर स्थल पर की जाएगी।

टोकन वितरण कर दर्ज किए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन

ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा शिविर स्थल के बाहर समग्र ई-केवायसी पूर्ण हितग्राहियों की सूची चस्पा कर हितग्राहियों को टोकन वितरण कर ऑनलाइन आवेदन दर्ज कराए जाएंगे। इसी प्रकार जनपद पंचायत कार्यालय स्तर पर प्रतिदिन समग्र ई-केवायसी के सत्यापन के लिए ऑपरेटर की ड्यूटी लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया है। जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में ग्राम पंचायत स्तरीय दल की उपस्थिति सुनिश्चित कर प्रतिदिन ग्राम पंचायतवार 30 ऑनलाइन आवेदन करवाने और ऑनलाइन आवेदन की पंचायतवार रिपोर्ट से सुबह 11 बजे, दोपहर 2 बजे और शाम 5 एवं 7 बजे अनिवार्य रूप से अवगत कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News