नही किसी से हाथ मिलाये- नमस्ते करके काम चलाये "खुशियों की दास्तां"!

नही किसी से हाथ मिलाये- नमस्ते करके काम चलाये "खुशियों की दास्तां"!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-26 07:43 GMT
नही किसी से हाथ मिलाये- नमस्ते करके काम चलाये "खुशियों की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | उमरिया मध्यप्रदेश जन अभियान पदिषद के माध्यम से कोरोना वालेन्टियर्स दीवाल लेखन, काढ़ा वितरण, मास्क वितरण, सेनेटाईज वितरण आदि करके समाज को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रहे है। ग्रामीण अंचलो में भी कोरोना वालेन्टियर्स के द्वारा विभिन्न माध्यमों से आम जनों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से सम्बद्ध कोरोना वालेन्टियर अंबिका झारिया द्वारा ग्रामीण अंचलो में दीवाल लेखन के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।

दीवाल लेखन के माध्यम से नही किसी से हाथ मिलाये- नमस्ते करके काम चलाये, हाथो को बार बार सेनेटाईज करते रहने, दो गज की दूरी का रखो ध्यान - यही है कोरोना का समाधान, बीमारी से डरे - टीके से नही , कोरोना से डरना नही लडना है आदि नारे लिखाए गए है।

Tags:    

Similar News