संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व!
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व!
डिजिटल डेस्क | इन्दौर संभाग में बढ़ रहे कोरोना मामलों को दृष्टिगत रखते हुये ऑक्सीजन की आपूर्ति सूचारू रूप से बनाये रखने के लिये संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गये हैं। समस्त अधिकारी संभाग के अन्य जिलों से समन्वय करते हुये कोरोना संक्रमित मरीज के उपचार हेतु ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
उक्त आदेश के तहत संभाग के सभी जिलों के सभी शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन सप्लाई संबंधी कार्य तथा इंदौर संभाग में प्राप्त होने वाली पूर्ण लिक्विड ऑक्सीजन सप्लाई एवं एएसयू से निर्मित होने वाले ऑक्सीजन आवश्यकता अनुसार डिस्ट्रब्यूशन की जिम्मेदारी इंदौर नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल को सौपी गयी है।
इसी तरह इंदौर शहर में स्थित सभी शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन सप्लाय संबंधी कार्य का दायित्व अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर, धार जिले एवं पीथमपुर क्षेत्र में समस्त ऑक्सीजन प्लॉट्स से ऑक्सीजन सप्लाई/प्रोडकशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये धार जिले की अपर कलेक्टर सुश्री सलोनी सिडाना और नगर निगम आयुक्त सुश्री पाल एवं धार जिला अपर कलेक्टर सुश्री सिडाना को ऑक्सीजन सप्लाई कार्य में सहयोग करने का दायित्व इंदौर ए.के.वी.एन. के कार्यकारी निदेशक श्री रोहन सक्सेना की ड्यूटी लगाई गई हैं।