बिलखुरा तथा उडक़ी ग्राम पहुंचे जिला पंचायत सीईओ 

पन्ना बिलखुरा तथा उडक़ी ग्राम पहुंचे जिला पंचायत सीईओ 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-17 05:51 GMT
बिलखुरा तथा उडक़ी ग्राम पहुंचे जिला पंचायत सीईओ 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। भारतीय परंपरागत खेती तथा मोटे अनाज के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वयं सेवी संस्था समर्थन द्वारा लघु एवं सीमांत किसानों को कम लागत में खेती के लिए प्राकृतिक विधियांँ अपनाने के तौर तरीके सीखाते हुए जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। संस्था ग्र्राम पंचायत तथा विभागीय अभिसरण के जरिये किये जा रहे प्रयासों के परिणाम भी सामने आने लगे है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघप्रिय द्वारा आज पन्ना विकासखण्ड विलखुरा एवं उडक़ी गांव में किए जा रहे कार्याे के परिणामों से अवगत होने के लिए दोनों गांवों का भ्रमण किया गया तथा महिला किसानों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की गई। विलखुरा में प्राकृतिक संसाधन केन्द्र में श्रीमती कीर्तन देवी पटेल एवं पुष्पा विश्वकर्मा ने जिला पंचायत के सीईओ को बताया कि गौमूत्र संग्रहण एवं केचुआ पालन का कार्य किया जा रहा है। संग्रहित किए गए गौमूत्र से २० प्रति लीटर के हिसाब से ६००लीटर की बिक्री से १२ हजार रूपए की आय प्राप्त हुई है अपने खेत में दवा एवं कीटनाशक स्वयं तैयार करके उपयोग किया है।

उडक़ी के किसान गोविन्द मण्डल के किसान द्वारा किए जा रहे कार्याे की जानकारी मिलने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उनके फार्म हाउस को देखने के लिए अजीविका मिशन मनीष पाण्डेय के साथ मोटर साइकिल में बैठक खेत में पहँुचे तथा किसान द्वारा की जारी प्राकृतिक खेती से आए बदलाव की जानकारी प्राप्त की। कृषक गोविन्द मण्डल ने बताया कि मनरेगा योजना से कपिलधारा एवं तालाब का निर्माण करवाया है। पानी की सुविधा उपलब्ध हो जाने से खेती में ४से ५ लाख रूपए की आमदानी होने लगी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किसान गोविन्द मण्डल की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले में कम से कम ५०० किसान गोविन्द मण्डल की तरह किसान विभाग मिलकर तैयार करे और समर्थन जैसी संस्थाओ के साथ मिलकर एक कार्य योजना बनाई जाये। जिला पंचायत सीईओ ने उडक़ी में सामुदायिक शौचालय,जनसुविधा केन्द्र तथा अहिरगवां कैम्प में महिलाओं के सिलाई सेन्टर का अवलोकन किया गया। सामुदायिक शौचालय एवं सिलाई सेन्टर के कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने के के निर्देश दिए गए। जिला पंचायत सीईओ के भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत पन्ना के सहायक यंत्री आर.आर. शर्मा, उपयंत्री सजीव जैन, ग्राम पंचायत अहिरगुवां सरपंच संजय शुक्ला, विलखुरा सचिव परेश सरकार, ग्राम रोजगार सहायक दादूराम सहित समर्थन संस्था के क्षेत्रीय समन्यवक ज्ञानेन्द्र तिवारी कृषि विशेषज्ञ प्रकाश नागर, शिवम सोनी आदि उपस्थित रहे।  

Tags:    

Similar News