जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित हुई कोरोना के मद्देनजर सामूहिक तथा सार्वजनिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे!

सार्वजनिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे! जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित हुई कोरोना के मद्देनजर सामूहिक तथा सार्वजनिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-16 08:17 GMT
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित हुई कोरोना के मद्देनजर सामूहिक तथा सार्वजनिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे!

डिजिटल डेस्क | अलिराजपुर जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक का आयोजन कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विजय भागवानी, अपर कलेक्टर श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिंह चौहान, नगर पालिका अलीराजपुर अध्यक्ष श्री रितेश डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकीलसिंह ठकराला, कांग्रेस कार्यवाह अध्यक्ष श्री ओम राठौर, विधायक अलीराजपुर प्रतिनिधि श्री खुर्षीद अली दीवान, श्री किशोर शाह, श्री रिकेश तंवर, श्री दीपक दीक्षित, श्री रेमसिंह डूडवे, श्री संजय मांझी सहित संकट प्रबंधन समूह के अन्य सदस्यगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में आगामी दिनों में विभिन्न धर्मों के धार्मिक आयोजन और कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सावधानियों को लेकर चर्चा करते हुए विचार विमर्ष किया गया। बैठक में समूह सदस्यों ने सर्वानुमति से निर्णय लिया कि राखी पर्व के मद्देनजर राखी दुकानों की स्थापना सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दूर- दूर स्थापित कराई जाए। त्योहारों के अवसर पर बाजार में चार पहिया वाहनों का आवागमन शहर के मुख्य मार्गो पर सुबह 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक पूर्ण प्रतिबंध रखा जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना के मद्देनजर गत वर्ष की भॉंति मोहर्रम, गणेश चतुर्थी पर्व, जनमाष्टमी आदि पर्व के सामूहिक तथा सार्वजनिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रखते हुए उक्त पर्व घर पर ही रहकर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए मनाये जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना के मद्देनजर आगामी दिनों में आयोजित होने वाले त्योहारों पर बडे पांडाल प्रतिबंधित रहेगे एवं आने वाले समस्त पर्वो पर चल समारोह, जुलुस, विर्सजन के आयोजन प्रतिबंधित रखे जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुहर्रम के ताजियों एवं गणेश चतुर्थी पर्व के दौरान स्थापित प्रतिमाओं के विर्सजन हेतु घर-घर से प्रतिमाएं संग्रहण कर विसर्जित की जाए। उक्त कार्य नगर पालिका द्वारा गत वर्ष की भांति किया जाए। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

Tags:    

Similar News