पन्ना के बडी देविन मंदिर में पहले दिन उमडी भक्तों की भीड
चैत्र नवरात्र पन्ना के बडी देविन मंदिर में पहले दिन उमडी भक्तों की भीड
डिजिटल डेस्क,पन्ना। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन आज नगर के देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। महिलाओं, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों को भक्ति भाव में सराबोर देखा जा रहा है। हजारों की संख्या में महिला, पुरुष, युवा और बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कोसों दूर देवी मां के मंदिरों में पैदल और नंगे पांव हाथों में जल पात्र लेकर दर्शन और पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। वैसे तो पन्ना नगर में दर्जन भर से अधिक देवी मां के मंदिर हैं पर सबसे ज्यादा भीड़ नगर के सबसे प्राचीन मंदिर पद्मावती शक्तिपीठ में देखी जाती है। बताया गया है कि नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है। इसी प्रकार ०9 दिनों तक देवी दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। लोग अलग-अलग तरीके से उपासना और पूजन करते हैं। कुछ लोग जवारे भी स्थापित करते हैं नवरात्रि के पावन त्यौहार के लिए नगर पालिका द्वारा विशेष सफाई व्यवस्था की गई है और सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगह-जगह एवं मंदिरों के पास पुलिस बल तैनात है। सुबह 4 बजे से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है।