आवागमन की अनुमति पर फैसला मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद : देशमुख

आवागमन की अनुमति पर फैसला मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद : देशमुख

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-24 06:53 GMT
आवागमन की अनुमति पर फैसला मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद : देशमुख

डिजिटल डेस्क, मुंबई । प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि राज्य के भीतर और एक राज्य से दूसरे राज्य में लोगों और सामानों के आवागमन की अनुमति दिए जाने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा  उपमुख्यमंत्री अजित पवार से चर्चा के बाद उचित फैसला लिया जाएगा। 

 देशमुख ने ट्वीट करके कहा कि आवागमन की अनुमति देने संबंधित केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के पत्र को संज्ञान में लिया गया है। इस बारे में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से चर्चा के बाद फैसला होगा। इससे पहले शनिवार को केंद्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर एक राज्य से दूसरे राज्य और प्रदेश के भीतर व्यक्तियों और माल की आवाजाही पर प्रतिबंध हटाने को कहा था। 

Tags:    

Similar News