पोर्ला और चातगांव वनपरिक्षेत्र में बाघिन के दो शावकों की मृत्यु
गड़चिरोली पोर्ला और चातगांव वनपरिक्षेत्र में बाघिन के दो शावकों की मृत्यु
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। गड़चिरोली वनविभाग अंतर्गत कक्ष क्रमांक 415 के अमिर्जा बिट में बाघिन के दो शावकों की मृत्यु होने की घटना सामने आयी। वर्तमान पोर्ला और चातगांव वनपरिक्षेत्र में टी-6 बाघिन का विचरण है। माहपूर्व टी-6 बाघिन अपने चार शावकों के साथ विचरण करते वनविभाग ने लगाए कैमरे में कैद हुई थी, जिससे मृत शावक टी-6 बाघिन के होने का संदेह वनाधिकारियों द्वारा व्यक्त किया जा रहा है। बता दें कि, मंगलवार 3 जनवरी को एक शावक मृत पाया गया था। उक्त जगह से करीब 200 मीटर की दूरी पर शुक्रवार 6 जनवरी को और एक शावक मृत पाया गया। दोनों मृत शवकों का अवशेष हैदराबाद स्थित प्रयोगशाला में भेजे गये। पोर्ला और चातगांव वनपरिक्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में टी-6 बाघिन समेत और 5 बाघों का विचरण है, जिससे बाघ के हमले में दोनों शवकों की मृत्यु होने की प्राथमिक निष्कर्ष पशुवैद्यकीय अधिकारी ने बताया हैै। ऐसी जानकारी गड़चिरोली उपवनसंरक्षक मिलीशकुमार शर्मा ने दी है। टी-6 बाघिन ने अब तक 10 से अधिक मासूम लोगों की जान ली है, जिससे 30 दिसंबर को वरिष्ठों की ओर से अनुमति मिलने से बाघिन को पकड़ने की मुहिम शुरू है। इसके लिए पशुवैद्यकीय अधिकारी व अन्य विशेषज्ञ टीम 4-5 दिनों से परिश्रम कर रहे हैं। ऐसे में दो शावकों की मृत्यु होने की घटना सामने आयी है।