कोविड महा टीकाकरण अभियान 17 सितम्बर को खंडवा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में 243 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण!

कोविड महा टीकाकरण कोविड महा टीकाकरण अभियान 17 सितम्बर को खंडवा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में 243 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-17 11:04 GMT
कोविड महा टीकाकरण अभियान 17 सितम्बर को खंडवा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में 243 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण!

डिजिटल डेस्क | खण्डवा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि 17 सितम्बर को खंडवा शहर और जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड महा टीकाकरण अभियान के तहत् 243 टीकाकरण केन्द्रों पर नागरिकों को टीका लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि खण्डवा शहर में 17 सितम्बर को जिला चिकित्सालय के बी-ब्लॉक, प्राथमिक शाला गणेश गंज, माली धर्मशाला गणेशगंज, पुलिस अस्पताल जीआरपी लाईन खण्डवा, न्यू लाइफ अस्पताल अवस्थी चौक, एस.एन.कॉलेज, होली स्पिरिट स्कूल, नया श्रीराम मंदिर बडाबम, कार्यपालन यत्री नर्मदा विकास संभाग क्रमांक 13 एनव्हीडीए कालोनी, गुरूद्वारा पंजाब कॉलोनी, कृषि कॉलेज, शासकीय माध्यमिक शाला रामनगर, शासकीय प्राथमिक शाला रामनगर, गुरूनानक स्कूल पुराना बस स्टेण्ड के पास, सिटी स्कूल गुलमोहर कॉलोनी, अब्बास तैयब उर्दू स्कूल, शासकीय लोकमान्य तिलक मराठी शाला, माणक स्मारक वॉचनालय, अग्रवाल धर्मशाला घंटाघर, रोटरी धर्मशाला, आव्हाड़ निवास दुबे कॉलोनी, भवानी माता मंदिर परिसर, सरस्वती शिशु मंदिर संजय नगर, गणेश गौशाला, शासकीय माध्यमिक शाला पदम नगर, कन्या महाविद्यालय, हीरा टायर के सामने आंगनवडी केन्द्र, जनता उच्चतर माध्यमिक शाला भवन, दयानंद एंग्लोवैदिक हाई सेकेण्डरी स्कूल, महालक्ष्मी भवन लक्ष्मी मंदिर के पास, जुबेदा हाल, सिंधी पंचायत भवन, गांधी नगर कम्यूनिटी हॉल, खारी बावड़ी इमामवाडा, कुरैशी जमात खाना, जैन धर्मशाला सराफा, कस्तुबा कन्या शाला, ऐंजल प्लान्ट स्कूल रामेश्वर, स्कॉलरडेन स्कूल, दादाजी परिसर आंगनवाडी, शासकीय माध्यमिक शाला भवन आनंद नगर के केद्रों पर कोविड टीकाकरण होगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि इसके साथ ही जिले के सभी विकासखंडों के ग्रामीण अंचलों में भी 17 सितम्बर को कोविड टीकाकरण होगा, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर अंतर्गत जावर, सहेजला, सिहाड़ा, उपस्वास्थ्य केन्द्र अमलपुरा, बड़गांव गुर्जर, बड़गांव माली, बमनगांव आखई, बैडि़याव, भकराड़ा, भामगढ़, धरमपुरी, जामली मून्दी, जसवाड़ी, जिनवानिया, कालमुखी, कोलगांव, नाहाल्दा, पिपल्याताहर, पिपल्याफूल, राई, रामपुरा, रणगांव, रोहनी, सावंखेड़ा, विकासखंड छैगावंमाखन के अंतर्गत, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरूड़, चिचगोहन, धनगांव, उपस्वास्थ्य केन्द्र धनगांव, अहमदपुर, अजंटी, अत्तर, बरूड़, भीगांवा, चमाटी, छैगांव देवी, छिरवेल, डाभी, देषगांव, डुगवाड़ा, हरसवाड़ा, कांकरिया, कोलाडिट, मलगांव, मोकलगांव, निहालवाड़ी, सालई सैयदपुर खैगावड़ा, सिलौदा, सिर्रा, सिरसौद, टेमी कला, विकासखंड हरसूद के अंतगर्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद, छनेरा सेेक्टर नं. 7, उपस्वास्थ्य केनद्र बरूड़, भराड़ी शामिल है।

इसके अलावा बोरीसराय, चारखेड़ा, धनोरा, मांडला, मौजवाड़ी, निषानिया, रेवापुर, सडि़यापानी, सोनखेड़ी, उण्डेल, विकासखं पंधाना अंतर्गत सा. स्वा. केनद्र पंधाना, प्रा.स्वा. केनद्र आरूद, बोरगांव, दिवाल, गांधवा, घाटाखंड़ी, गुड़ी, कालंका, कोहदड़, पिपलौद, सिंगोट , उपस्वास्थ्य केन्द्र अंजनगांव, बगमार, बामण्डा, भगवानपुरा, बिलूद, छिरवा, डोंगरगांव, हिरापुर, जलकुआं, जिरवन, कारपुर, खिड़गांव, खिराला, कुमठा, कुमठी, मोरदड़, पाडल्या, पोखरकला, राजगड़, राजपुरा, रूस्तमपुर, सराय, शाहपुरा, टाकली कलां, विकासखंड पुनासा अंतर्गत सिविल अस्पताल ओंकारेश्वर, सा.स्वा.केन्द्र मून्दी, पुनासा, प्रा.स्वा. केन्द्र बीड़, बोराड़ीमाल, गौल, जामकोटा, मोहना, पुरनी, रिछफल, सुलगांव, उपस्वास्थ्य केन्द्र अंजनिया कलां, अटूटखास, बायफल, भगवानपुरा, भोगावा, धमनगांव, डुडगांव, घोघलगांव, गुयड़ा, जलवा बुजुर्ग, करोली, केलवाखुर्द, खुटलाकला, मोरटक्का, मून्दी, नर्मदानगर, नवलगांव, नेतनगांव, निमाड़ीखेड़ी पालसुद रैयत, पामाखुड़ी, पिपलकोटा, सरलिया, शिवरिया, सिकन्दर, सिंगाजी, थापना, विकासखंड खालवा अंतगर्त सा. स्वास्थ्य केन्द्र खालवा, प्रा.स्वा. केन्द्र आशापुर, गुलाई, खार, रोशनी, सेंधवाल, उपस्वास्थ्य केन्द्र आवल्या, बागड़ा, बखार, बोरखेड़ा, चाडि़दा, चुनाखाल, डाभिया, दानिया, देवलीकला, ढाकना, ढकोची, धामा, दिदम्दा, डोगालिया, फेफरी सरकरी, गारबेड़ी, गोगईपुर, गोलखेड़ा, हसनपुरा, इटवा, जामन्या कला, जामन्या सरसरी, जामली गुर्जर, झिंझरी, झिरपा, काला आमखुर्द, कालाआम कला, करवानी, केकडि़या, खेड़ी, कोठा, लखनपुर, लंगोटी, मलगांव, मतहारगढ़, मेहलू, मौजवाड़ी नागोतार, पाडल्या, पटाजन, पटालदा, रेहटिया, रजूर, सांवलीखेड़ी, सिरपुर, सुकवी, सुन्दरदेव, टिमरनी, विकासखंड किल्लौद अंतर्गत सा. स्वा. केन्द्र किल्लौद, उपस्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद उपस्वास्थ्य केन्द्र सेमरूड़, बिल्लौद, कुण्डिया, सोमगांव, मालूद में कोविड का टीका लगाया जायेगा।

Tags:    

Similar News