बिजुरी में 7 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोपियों में पार्षद, ठेकेदार और दैनिक वेतन भोगी शामिल

पूर्व नपाध्यक्ष सहित 31 पर मामला दर्ज बिजुरी में 7 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोपियों में पार्षद, ठेकेदार और दैनिक वेतन भोगी शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-09 08:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अनूपपुर।  नगरपालिका बिजुरी में 7 करोड़ से ज्यादा के भ्रष्टाचार के मामले में 7 मार्च को लोकायुक्त रीवा ने दो पूर्व सीएमओ, पूर्व अध्यक्ष- उपाध्यक्ष सहित 31 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। आरोपियों में दो पूर्व सीएमओ सहित मस्टररोल के कर्मचारी और आपूर्तिकर्ता ठेकेदार भी शामिल हैं। इसमें नगरपालिका अध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, तत्कालीन पार्षद लक्ष्मी शर्मा, संतोषी सिंह, अन्नुदेवी, मुकेश जैन, पूनम, संजय कुमार, पूर्व सीएमओ मीना कोरी, कमला कोल, निलेश सिंह उपयंत्री,  वंदना अवस्थी, मुख्य लिपिक शिवनरेश धनवार, एआरआई प्रदीप द्विवेदी, रामबिहारी मिश्रा, मस्टर रोल श्रमिक संजय महतो, विनोद पांडेय,  विनोद सोंधिया, एनपी सिंह उपयंत्री,  रवीन्द्र यादव उपयंत्री, संविदा ठेकेदार मनीष कुमार गोयनका, राघवेन्द्र सिंह परमार टेडर्स कोठी, जय प्रकाश पांडेय, रिद्धिमा इंटरप्राईजेज, सर्वमंगला रिछारिया, विस्टा केयर इंडिया भोपाल,  संगीता शर्मा एम.आर. ट्रेडर्स, तिवारी इन्टरप्राईजेज  सिंगरौली, मिनाक्षी शर्मा महामाया इन्टरप्राईजेज, शैलेश शुक्ला, रामदुलारे चतुर्वेदी जिला सीधी, मुकेश कुमार चतुर्वेदी समर्थ कंस्ट्रक्शन व मुकेश शर्मा के नाम शामिल हैं।
- शिकायतकर्ता राकेश द्विवेदी के द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी, जांच के पश्चात 7 करोड़ से ज्यादा का भ्रष्टाचार पाया गया है, जिसके बाद प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया गया है।
आरएन मिश्रा
एसपी लोकायुक्त रीवा

Tags:    

Similar News