मात्र आठ दिनों में स्वस्थ्य होकर घर लौटे कोरोना वारियर्स दीपक "खुशियों की दास्तां"!
मात्र आठ दिनों में स्वस्थ्य होकर घर लौटे कोरोना वारियर्स दीपक "खुशियों की दास्तां"!
डिजिटल डेस्क | उमरिया जिला मुख्यालय उमरिया निवासी दीपक कुमार 8 अप्रैल को कोरोना पाजीटिव पाये गये। दीपक के परिवार ने कोरोना पाजीटिव पाए जाने के पश्चात कोरोना कोविड सेंटर जिला अस्पताल में भर्ती करानें का निर्णय लिया। अच्छी देखरेख, डाईट, नास्ता तथा चिकित्सा सुविधा मिलने के कारण मात्र आठ दिन में ही दीपक की कोरोना रिपोर्ट सामान्य पाई गई।
युवा दीपक ने बताया कि कोरोना पाजीटिव पाए जाने के बाद मैं स्वयं एवं परिवार जन सहमें हुए थे। चिकित्सकों द्वारा समझाईश के बाद स्थितियां सामान्य हुई। कोरोना कोविड सेंटर में जाने के बाद वहां मुझे घर जैसा महौल मिला। चिकित्सकीय स्टाफ द्वारा समय समय पर देख रेख के साथ ही भोजन, नास्ता एवं दवाईयों की व्यवस्था की जा रही थी। इतना ही नही ब्रस, पेस्ट, साबुन, सेनेटाईजर आदि की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई।
वार्ड की साफ सफाई एवं बिस्तरो की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा था। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का आत्मीय व्यवहार कभी भुला नही सकता। जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड केयर सेंटर में उत्तम व्यवस्था की बदौलत मैं मात्र आठ दिन में ही स्वस्थ्य होकर अपने घर को लौट रहा हूं।
व्यवस्थाओ के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान , कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तथा आर एम ओ डा संदीप सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।