कोरोना : 195 स्वस्थ, 103 नए पॉजिटिव

नागपुर कोरोना : 195 स्वस्थ, 103 नए पॉजिटिव

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-27 05:01 GMT
कोरोना : 195 स्वस्थ, 103 नए पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुधवार को 1562 सैंपल की जांच में 103 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। इसमें शहर के 49 व ग्रामीण के 52 व ग्रामीण के 2 का समावेश है। अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 589853 हो चुकी है। इस दिन 195 मरीज स्वस्थ हुए। स्वस्थ होने वालों में शहर के 79, ग्रामीण के 114 व जिले के बाहर के 2 मरीज शामिल हैं। अब तक कुल 578801 मरीज स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 689 हो गई है। इनमें शहर के 255, ग्रामीण के 418 व जिले के बाहर के 16 शामिल हैं। कोरोना रिकवरी दर 98.10 प्रतिशत है। बुधवार को कोरोना से किसी की मौत दर्ज नहीं है। कोरोना मृतकों की कुल संख्या 10363 है। इनमें शहर के 6064, ग्रामीण के 2629 व जिले के बाहर के 1670 मृतक हैं। एक्टिव मरीजों में लक्षण वाले 24 मरीज विविध अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं गृह विलगीकरण में 665 मरीज हैं।

आर्कटुरस बढ़ा रहा मामले
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के आने के बाद से देश में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जानकारों का मानना है कि इसके पीछे आर्कटुरस मुख्य कारण है, जो ओमिक्रॉन एक्सबीबी.1.16 का एक नया सब-स्ट्रेन है। यह पिछले सभी प्रकारों की तुलना में बहुत तेजी से फैलता है। हालांकि इसके इन्फेक्शन का प्रभाव अभी तक बहुत गंभीर नहीं आया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक इसके पीछे की वजह बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन, इम्यूनिटी मजबूत होने और स्ट्रेन में संक्रामक रोग पैदा करने की क्षमता की कमी के कारण है।
 

Tags:    

Similar News