महाविद्यालय के विशेष श्रमसंस्कार शिविर का समापन
सात दिवसीय उपक्रम महाविद्यालय के विशेष श्रमसंस्कार शिविर का समापन
डिजिटल डेस्क, सिंदखेडराजा (बुलढाणा)। ग्राम पिंपलगांव कुडा में संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ संलग्नित नारायणराव नागरे महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष श्रमसंस्कार शिविर का समापन हाल ही में किया गया। समापन कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान पर सरपंच सुनीता गणेशराव कुडे थे। इस समय सात दिवसीय शिविर का अहवाल पठन महाविद्यालय के प्राचार्य तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रमाधिकारी डॉ. विजय नागरे ने किया। कार्यक्रम में ग्राम पिंपलगांव कुडा निवासी पुर्व सरपंच अशोकराव नाना जाधव, लोणार के बनमेरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रकाश बनमेरू सिंदखेड राजा येथील भगवान बाबा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. किशोर वलसे, भगवानबाबा शिक्षा प्रसारक मंडल रुम्हणा के सचिव शिवराज कायंदे, ग्रामपंचायत सदस्य सुभाषराव जाधव, आनंदराव जाधव, गणेशराव कुडे, एकनाथराव कुडे, संजय जाधव, राजेंद्र शेलके, संजय कास्तोडे, प्रा. पंडितराव सानप उपस्थित थे। प्रस्तावना डॉ. दीपक देशमाने ने की। संचालन वैष्णवी जाधव व ऋतुजा दानवे ने किया। शिविर सफलता के लिए प्रा. सर्जेराव वाघ, डॉ गणेश घुगे, प्रा. नयना गवारे, प्रा. सत्यम श्रीवास्तव, प्रा. महेश कायंदे, प्रा. शेख युनस, प्रभू डोके, प्रा. शेख तमन्ना ने योगदान दिया। आभार शिवानी मस्के ने प्रकट किए।