आयुक्त नि:शक्तजन ने मोबाइल कोर्ट लगाकर सुनीं दिव्यांगजनों की समस्यायें
पन्ना आयुक्त नि:शक्तजन ने मोबाइल कोर्ट लगाकर सुनीं दिव्यांगजनों की समस्यायें
डिजिटल डेस्क,पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना के प्रांगण में दिनांक १६ अप्रैल २०२३ को मध्य प्रदेश शासन के खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं संदीप रजक आयुक्त नि:शक्तजन, संतोष सिंह यादव उपाध्यक्ष जिला पंचायत पन्ना, जनपद पंचायत पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती रामरती यादव, नगर परिषद अजयगढ अध्यक्ष श्रीमती सीता सरोज गुप्ता एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में मोबाइल कोर्ट एवं नि:शक्तजनों को सामग्री एवं उपकरण प्रदान करने हेतु शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में ४६३ दिव्यांग हितग्राहियों का पंजीयन कराया गया। शिविर में पूर्व से एलिम्को शिविर दिनािंक १३ मार्च २०२३ को चिन्हांकित दिव्यांगजनों में से ३३ बैटरी चलित ट्राईसाइकिल, ५४ नग सामान्य ट्राईसाइकिल, १४ व्हीलचेयर, ९ सुगम्य केन, ०२ स्मार्टफोन, ०९ मानसिक दिव्यांग किट, १३ कृत्रिम अंग, ०२ सीपी चेयर, १२ वाकिंग स्टिक तथा १२ कान की मशीन का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। मोबाईल कोर्ट में आयुक्त नि:शक्तजन द्वारा ३० प्रकरणों की सुनवाई की जाकर उनका निराकरण किया गया। मेडिकल बोर्ड द्वारा ७३ दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी किये गए। इस शिविर में पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संघ प्रिय, अशोक चतुर्वेदी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, उपसंचालक सामाजिक न्याय प्रसन्न चक्रवर्ती, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अजयगढ एवं उनकी पूरी टीम तथा डीडीआरसी पन्ना की पूरी टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन एस.एन. गर्ग खण्ड पंचायत अधिकारी द्वारा किया गया।