स्वच्छता कर्मवीर हमें स्वस्थ बनाने में जुटे हैं हमारे जागने के पूर्व शहर को स्वच्छ बनाते हैं!

स्वच्छता कर्मवीर हमें स्वस्थ बनाने में जुटे हैं हमारे जागने के पूर्व शहर को स्वच्छ बनाते हैं!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-13 09:02 GMT
स्वच्छता कर्मवीर हमें स्वस्थ बनाने में जुटे हैं हमारे जागने के पूर्व शहर को स्वच्छ बनाते हैं!

डिजिटल डेस्क |  छतरपुर नगरपालिका के स्वच्छता कर्मवीर हम नगरवासियों को स्वस्थ बनाने में जुटे हैं वह हमारे जागने के पूर्व से ही शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर की सड़कों को साफ और सुन्दर बनाने के लिए जी-जान से सफाई अभियान में इस कोविड संक्रमण काल में भी जुटे हैं। जहां आम लोग कोरोना कर्फ्यू में घरों में रह रहे हैं तो यह स्वच्छता कर्मवीर हमारे स्वास्थ्य और हमें सुरक्षित रखने के लिए सफाई में तन-मन से लगे रहते हैं। आप और हम जब सुबह जागते हैं तो हमारे जागने के पूर्व ही शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में यह स्वच्छता कर्मवीर परिश्रम कर रहे होते हैं।

जिससे आप और हम स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण में अपनी हैप्पी फैमिली के साथ रह सकें। क्या आप उस शख्शियत से परिचित हैं, वह शख्शियत और कोई नहीं सफाई मित्र स्वच्छता कर्मवीर हैं। नगरपालिका छतरपुर इन्हीं स्वच्छता कर्मवीरों के माध्यम से नियमित सफाई अभियान संचालित करते हुए हमारे और आपके रहवासी स्थान के आसपास के परिसर को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने का प्रतिदिन कार्य करते हैं।

बुन्देलखण्ड छतरपुर धरा के सम्माननीय नागरिकों से विनम्र अपील है कि अपने उपयोग किये गए मास्क एवं ग्लब्ज अन्यत्र यहां वहां नहीं बल्कि निकाय की कचड़ा गाड़ी में ही डालें। जिससे न तो आमनागरिक और न ही सफाई मित्र संक्रमित हो सकें और यह भी सुरक्षित रहें। आपका यह सहयोग मानवीय जीवन की सुरक्षा के लिए बेहद जरुरी है।

Tags:    

Similar News