मुख्यमंत्री बघेल ने जनगणना के लिए प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बघेल ने जनगणना के लिए प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी
डिजिटल डेस्क, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखते हुए जल्द जनगणना कराने की मांग की है। उनका कहना है, पिछले 150 सालों से प्रत्येक 10 साल पर यह जनगणना होती रही है। इससे देश में सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक बदलाव संबंधी आंकड़ों की जानकारी होती है। 2021 में होने वाली जनगणना कोरोना के चलते नहीं हुई थी।
2011 के आंकड़े अब प्रासंगिक नहीं
श्री बघेल ने चिट्ठी में यह भी लिखा है कि, वर्ष 2011 की जनगणना में पहली बार सामाजिक, आर्थिक और जातिगत सर्वेक्षण भी किया गया था। इसी के आधार पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के पात्रों का चयन किया गया। यह सर्वेक्षण केवल 10 सालों के लिए प्रभावी था। पिछले 12 वर्षों में विकास योजना के क्रियान्वयन और सामाजिक-आर्थिक बदलावों को देखते हुए वह आंकड़ा अब प्रासंगिक भी नहीं रह गया है। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि उचित होगा कि जनगणना के साथ ही वंचित एवं पात्र हितग्राहियों की पहचान के लिए नया सर्वेक्षण अतिशीघ्र शुरू किया जाए।