जनवरी में पूरे 31 दिन प्रदूषित रहा चंद्रपुर 

चिंता जनवरी में पूरे 31 दिन प्रदूषित रहा चंद्रपुर 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-02 09:05 GMT
जनवरी में पूरे 31 दिन प्रदूषित रहा चंद्रपुर 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । प्रदूषण नियंत्रण मंडल के नवंबर, दिसंबर तथा जनवरी माह की रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि ठंड शुरू होते ही चंद्रपुर के प्रदूषण में बढ़ोतरी होती है। चंद्रपुरवासियों ने जनवरी माह के सभी 31 दिन प्रदूषण की मार सही है। बताया जा रहा है कि इन 31 दिनों में 2 दिन कम प्रदूषण रहा। वहीं 14 दिन साधारण प्रदूषण, 13 दिन ज्यादा प्रदूषण तथा 2 दिन खतरनाक प्रदूषण का सामना लोगों ने किया हैै। केवल दो दिन कम प्रदूषण दर्ज किया गया।  पिछले 2 वर्ष से चंद्रपुर के प्रदूषण में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है, जिसमें औद्योगिक तथा शहरी प्रदूषण का समावेश है। हालांकि शीतकाल स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ माना जाता है। लेकिन यह प्रदूषण की बढ़ोतरी स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक हाेने की बात  कही जा रही है।  प्रदूषण के कारण चंद्रपुरवासी श्वसन रोग, त्वचा, आंख, एलर्जी तथा अन्य बीमारियों की चपेट में हैं। प्रदूषण के कारण मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है, ऐसा डॉक्टरों द्वारा कहा जा रहा है। लेकिन यह स्पष्ट करने सरकार स्वास्थ्य सर्वे नहीं कर रही है। केवल 2005 में सर्वे हुआ था। उस समय भी जिले में अधिक प्रदूषण दर्ज हुआ था। ऐसी जानकारी ग्रीन प्लानेट सोसाइटी के अध्यक्ष प्रा. सुरेश चोपने ने दी। 
 

Tags:    

Similar News