बदरीला मौसम रबी की फसलों के लिए फायदेमंद
मौसम विभाग ने दी जानकारी बदरीला मौसम रबी की फसलों के लिए फायदेमंद
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले की सभी 15 तहसीलों के किसानों ने रबी की बुआई की है। इस वर्ष कुल 1,26,142.39 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी की बुआई की गई। जिसमें मुख्य रूप से चना, सरसों, ज्वार के साथ अन्य फसलों का समावेश है। पिछले दो दिनों से बदरीला मौसम होने की वजह से चना उत्पादक किसानों में चिंता फैली है, लेकिन कृषि विभाग के अनुसार इससे फसलों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने वाला है, बल्कि यह फायदेमंद है। रबी के सीजन में मुख्य रूप से दलहन और तिहलन की बुआई करते हैं। इसके अलावा कुछ किसान मिर्च और हरी सब्जी की पैदावार भी करते हैं। इस सीजन में 2556 हेक्टेयर में मिर्च और 4521 हेक्टेयर में हरी सब्जी की बुआई किसानों ने की है।
मिर्च और हरी सब्जी निकलना शुरू होते ही किसानों की आवक शुरू हो जाती है। इसलिए जिन किसानों के पास सिंचाई की सुविधा है वह नकदी फसल के रूप में हरी सब्जियों की अधिक बुआई की है। खड़ा अनाज ज्वारी 3441.57 हेक्टेयर, गेहूं 16380 और मक्का 748.90 हेक्टेयर और 1131.68 हेक्टेयर में अन्य खड़े अनाज की बुआई की है। दहलन मेंे चना 64,026 हेक्टेयर, लाखोड़ी 26,788.63, मूंग 2228.37, उड़द 1964.38, पोपट 356.84, मोट बरबटी 267.08 और अन्य दलहन 279.28 हेक्टेयर में बोई गई है। रबी में प्रमुख रूप से तिहलन की पैदावार की जाती है, लेकिन जिले में तिलहन का रकबा कम ही दिखाई दे रहा है। इस सीजन में किसानों ने जवस 826.32 हेक्टेयर, तिल 36.96, सूर्यमुखी 88, सरसो 102.30 और अन्य तिलहन 253.31 हेक्टेयर में बुआई की है। दो दिन में कुछ स्थानों पर हुई हल्की बूंदाबांदी और बरसात की वजह से किसानों में चिंता बढ़ गई है। क्योंकि चना पर मर रोग लगने की आशंका होती है, लेकिन कृषि विभाग ने किसानों से किसी प्रकार की चिंता न करने की अपील की है।
किसान चिंता न करें
दो दिनों से जिले में बदरीला मौसम है। आज सुबह से अच्छी धूप खिली है, लेकिन बदरीले मौसम से किसानों को रबी की फसलों को लेकर किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यह मौसम ज्वार, करडई, चना और सरसो जैसी फसलों के लिए अधिक फायदेमंद है।
- भाऊसाहब बरहाटे, जिला अधीक्षक, कृषि अधिकारी