दिल्ली में कार चोरी, कुरई में हुई जब्त
सिवनी दिल्ली में कार चोरी, कुरई में हुई जब्त
डिजीटल डेस्क, सिवनी। कुरई पुलिस ने कार चोरी के मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है जो कि दिल्ली से चुराई गइ कार को नागपुर ले जा रहा था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सूचना मिली थी कि दिल्ली से फार्चुनर कार क्रमांक पीबी ६५ बीसी ५५५५ को दिल्ली के होटल आनंद इन से चुराई गई है जिसे नागपुर की ओर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने नाकाबंद कर सफेद रंग की फार्चुनर कार को रोका। उसमें बैठे चालक से पूछताछ की और कागजात मांगे तो पता लगा कि फर्जी नंबर लगाया गया है।
९८० किमी दूर चलकर पकड़ाया
कुरई से दिल्ली की दूरी करीब ९८० किमी है। चोरी की कार कई थानों की सीमाओं से निकल गई। पकड़ा गया आरोपी दिल्ली के ओखला के जामिया नगर निवासी काजिम पिता मंजूर हुसैन है। उसने बताया कि दिल्ली में उसे कार सौंपी गई थी। रास्ता खर्च और डीजल के लिए पैसे दिए गए थे। कार को नागपुर में डिलेवर करना था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस जांच में पड़ताल में जुटी है। इस कार्रवाई में कुरई थाना प्रभारी मदनलाल मरावी , एसआई नंदकिशोर धुर्वे,प्रधान आरक्षक सत्य कुमार,संतोष,नवीन,आरक्षक अविनाश पांडे,विनोद, उमाकांत और सैनिक प्रकाश जंघेला शामिल रहे।