अंकुर कार्यक्रम के तहत ग्राम देवगढ़ में विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न!

अंकुर कार्यक्रम के तहत ग्राम देवगढ़ में विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-22 10:47 GMT
अंकुर कार्यक्रम के तहत ग्राम देवगढ़ में विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न!

डिजिटल डेस्क | शिवपुरी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड खनियाधाना अंतर्गत अंकुर कार्यक्रम के तहत ग्राम देवगढ़ में विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण एवं बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया, विकासखंड समन्वयक देवी शंकर शर्मा द्वारा अंकुर अभियान अंतर्गत वायुदूत ऐप डाउनलोड करने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया एवं लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा अन्य लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने हेतु प्रेरित करने के बारे में जानकारी दी गई।

साथ ही कोरोना वैक्सीन हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरण करने एवं लोगों को अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित करने के बारे में बताया गया। बैठक के उपरांत उपस्थित अतिथियों द्वारा 25 पौधों का रोपण किया गया। जिसमें अमरूद एवं नींबू के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में 50 लोगों द्वारा अपने मोबाइल में वायुदूत ऐप्प डाउनलोड कर पंजीयन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के वालंटियर, प्रस्फुटन एवं नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा नमन संस्था के प्रतिनिधि जयंत सिंह एवं वृंदावन लोधी का विशेष सहयोग रहा। बैठक के उपरांत ग्राम श्रीनगर में भ्रमण किया गया एवं आजीविका परियोजना के द्वारा संचालित गणवेश केंद्र का निरीक्षण किया गया।

Tags:    

Similar News