‘वज्रमूठ’ पर भाजपा-मविआ में ठनी, अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी
राजनीति ‘वज्रमूठ’ पर भाजपा-मविआ में ठनी, अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाविकास आघाड़ी द्वारा 16 अप्रैल को नंदनवन स्थित दर्शन कॉलोनी मैदान पर ‘वज्रमूठ’ सभा का आयोजन किया गया है। मैदान पर आयोजित इस सभा को लेकर मविआ और भाजपा में ठन गई है। भाजपा ने मैदान पर सभा का विरोध करते हुए आंदोलन शुरू कर दिया है। विधायक कृष्णा खोपड़े की अगुवाई में मंगलवार को मैदान पर हनुमान चालीसा का पठन कर महाविकास आघाड़ी के नेताओं को सद्बुद्धि देने की कामना की गई है। मैदान पर सभा के विरोध में भाजपा ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की भी तैयारी दिखाई है।
इस बीच महाविकास आघाड़ी के नेता भी मैदान पर सभा करने के अपने िनयोजित कार्यक्रम पर कायम है। सोमवार को पूर्व मंत्री व सभा के मुख्य संयोजक विधायक सुनील केदान ने दर्शन कॉलोनी स्थित मैदान का निरीक्षण किया। खेल मैदान को सभा का विरोध होने पर कांग्रेस विधायक अभिजीत वंजारी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर विधायक निधि से मैदान अच्छा बनाकर दिया जाएगा। इस क्षेत्र में सभा को किसी का विरोध नहीं है। स्थानीय लोग उद्धव ठाकरे, अजित पवार को सुनने के लिए उत्सुक है। इसलिए सभा निश्चित रूप से होगी। भाजपा के स्थानीय नेताओं का बढ़ता विरोध होने के बावजूद मंगलवार को कांग्रेस नेताओं ने वज्रमूठ सभा के लिए शुरू की गई तैयारियों का जायजा लिया। नागपुर में वज्रमूठ सभा के संयोजक पूर्व मंत्री सुनील केदार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र मुलक, विधायक अभिजीत वंजारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नेता मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे।
खोपड़े पीछे हटने को तैयार नहीं
महाविकास आघाड़ी की मैदान पर आयोजित सभा का भाजपा विधायक कृष्णा खोपडे ने विरोध किया है। वे पीछे हटने को तैयार नहीं है। हालांकि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले कह चुके हैं कि भाजपा का सभा को विरोध नहीं है। लेकिन खोपड़े ने स्थानीय नागरिकों को साथ लेकर अपना आंदोलन शुरू रखा है।
सभा रद्द नहीं की तो न्यायालय जाएंगे
महाविकास आघाड़ी के नेताओं को इस मैदान पर तुरंत सभा रद्द कर किसी और बड़े मैदान पर सभा आयोजित करनी चाहिए। स्थानीय नागरिकों ने नासुप्र से यह मांग की है। सभा रद्द नहीं की गई तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। यह क्रीड़ा मैदान में किसी सूरत में बर्बाद नहीं होने देंगे। मैदान में एक हजार से ज्यादा लोग समा नहीं सकते हैं, जबकि सभा के लिए ग्रामीण से लोग लाए जा रहे हैं। नागरिकों को इससे परेशानी होगी। - कृष्णा खोपड़े, विधायक भाजपा