ग्राम हीरापुर में अम्बेडकर जयंती पर निकाली गई बाइक रैली
पन्ना ग्राम हीरापुर में अम्बेडकर जयंती पर निकाली गई बाइक रैली
डिजिटल डेस्क,पहाडीखेरा नि.प्र.। जिले के पहाडीखेरा मुख्यालय के ग्राम हीरापुर में गौरव दिवस के अवसर पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती को लेकर ग्राम पंचायत बरहौं कुंदकपुर के ग्राम हीरापुर में शुक्रवार दोपहर तीन बजे बाइक रैली निकाली गई। जिसमें सभी युवा बैण्ड-बाजों व डीजे और बाइक के साथ एकत्रित हुए और नीला झण्डा हांथों में लेकर बाइक रैली निकाली गई। इस रैली में ग्राम पंचायत भंसूडा के अमरईया, भंसूडा, कोढनटोला, हनुमानपुर, पहाडीखेरा से गुजरते हुए लुहरहाई बरहौं कुंदकपुर के बाद वापिस हीरापुर पहुंची। रैली में सभी लोगों द्वारा जय भीम का नारा लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर समाजसेवी हीरा सिंह ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर जिन्होंने देश को संविधान दिया और उन्होंने गरीब तबके के लोगों के अधिकार सुरक्षित किए। इस महान पुरूष के बारे में जन-जन को पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसीलिए बाइक रैली का आयोजन किया गया है ताकि बाबा साहब की विचारधारा व सोच लोगों तक पहुंच सके। क्योंकि उन्होंने अपने जीवन को गरीब, पिछडे तबके के लोगों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया है आज हम सब का फर्ज है कि हम उनके दिखाए गए राह पर चलें और समाज का भला करें। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने हीरापुर में बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष नमन किया।