कार से ले जा रहे थे प्रतिबंधित गुटखा, पुलिस ने पकड़ा
माल जब्त कार से ले जा रहे थे प्रतिबंधित गुटखा, पुलिस ने पकड़ा
डिजिटल डेस्क, मलकापुर(बुलढाणा)। दसरखेड़ एमआइडीसी पुलिस ने धुपेश्वर क्षेत्र में गुप्त जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते एक कार से प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर नाकाबंदी कर एक संदिग्ध वाहन मारूति इको एमएच 19 सीजेड7243 को रोककर तलाशी ली । पुलिस कर्मचारी काकड़ एवं उनकी टीम को तलाशी के दौरान प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला नजर आया। जिसकी जानकारी उक्त कर्मचारियों ने सपुनि दुर्गेश राजपूत को दी पश्चात दसरखेड़ एमआइडीसी पुलिस थाने के कर्मचारियों ने नाकाबंदी स्थल जाकर वाहन का मुआयना किया तथा वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गजानन पुंडलिक राऊत (38) निवासी तोरणाला तहसील जामनेर जिला जलगांव बताया। उक्त मामले में कानूनी कार्रवाई कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया। चालक को गिरफ्तार कर उसके पास से गुटखा राजनिवास, राज निवास प्रीमियम, वाह पान मसाला, 2 चीन टोबॅको मिक्स एवं वाहन जब्त किया गया। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सा बुलढाणा, अपर पुलिस अधीक्षक खामगांव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी मलकापुर तथा स्थानीय अपराध शाखा बुलढाणा के मार्गदर्शन में थानेदार दुर्गेश राजपूत, इंगले, काले बावणे, सुरडकर, सावे, काकड ने की।