सड़क की कड़क चाय के शौकीन हैं गहलोत, गाड़ी में हमेशा रखते हैं पारले-जी

सड़क की कड़क चाय के शौकीन हैं गहलोत, गाड़ी में हमेशा रखते हैं पारले-जी

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-13 10:27 GMT
सड़क की कड़क चाय के शौकीन हैं गहलोत, गाड़ी में हमेशा रखते हैं पारले-जी
हाईलाइट
  • अशोक गहलोत को लो प्रोफाइल रहना अच्छा लगता है
  • गहलोत विरोधियों की गलती को आसानी से नहीं भूलते
  • दमदार कांग्रेसी नेताओं में होती है गहलोत की गिनती

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री की कमान संभालने वाले अशोक गहलोत को लो प्रोफाइल रहना अच्छा लगता है। उन्हें सड़क की कड़क चाय बेहद पसंद है और वो अपनी गाड़ी में पारले-जी बिस्किट का पैकेट हमेशा साथ रखते हैं। सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत करने वाले गहलोत अपने विरोधियों की गलती को आसानी से नहीं भूलते हैं, भले ही वो पार्टी के बाहर हो या भीतर। गहलोत अपनी छवि पर कोई दाग नहीं लगने देते, उनके बेटे वैभव को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सदस्य  बनने के लिए तब तक इंतजार करना पड़ा, जब तक गहलोत के धुर विरोधी सीपी जोशी ने उन्हें नामांकित नहीं किया।

पुराने और दमदार कांग्रेसी नेताओं में अशोक गहलोत की गिनती होती है। राजनीति में गहलोत की किस्मत ने उनका हमेशा साथ दिया है। राजस्थान में 2008 के दौरान हुए विधानसभा चुनाव में हर तरफ राहुल गांधी के करीबी सीपी जोशी को मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा थी, लेकिन नाथद्वारा सीट से चुनाव लड़ने वाले जोशी 1 वोट से हार गए और गहलोत का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया।

 

Similar News