पंधाना क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पद के लिए करें आवेदन!

पंधाना क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पद के लिए करें आवेदन!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-06 08:07 GMT
पंधाना क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पद के लिए करें आवेदन!

डिजिटल डेस्क | इंदौर संभाग के खंडवा जिला एकीकृत बाल विकास परियोजना पंधाना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक आवेदिका 16 अप्रैल तक आवेदन जमा करा सकती है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पंधाना ने बताया कि कुमठी, अर्दलाखुर्द, कारपुर व सिंगोट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का 1-1 पद रिक्त है। जबकि पिपलोद खुर्द, बगमार, पिपल्याखुर्द, पिपलौद क्रमांक 1, छिरवा रैयत व फतेहपुर में आंगनवाड़ी सहायिका का पद रिक्त है। उन्होंने बताया कि आगामी 6 माह में बड़ोदा अहीर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का पद रिक्त होगा तथा राजगढ़, पाचम्बा, अंजनगांव, पिपल्याकलां व कोहदड़ में सहायिका का पद भी अगले 6 माह में रिक्त होंगे, इनके लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए है।

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पंधाना ने बताया कि आवेदन पत्र परियोजना कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है तथा 16 अप्रैल तक कार्य दिवसों में परियोजना कार्यालय में दोपहर 12 से सायं 4 बजे तक जमा कराये जा सकते है। आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता, मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र, आदि की छायाप्रति संलग्न करना होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना पंधाना कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए 12 कक्षा या 11वी बोर्ड परीक्षा उत्तीण होना चाहिए। सहायिका पद के लिए न्यूनतम 5 कक्षा पास होना आवष्यक है। आवेदिका की आयु 1 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कार्यकर्ता को 10 हजार रूपये मासिक तथा सहायिका को 5 हजार रूपये मासिक दर से मानदेय का भुगतान किया जायेगा।

Tags:    

Similar News