कोविड टीकाकरण कराने की अपील परिवार के सुरक्षित भविष्य के लिए टीकाकरण कराने का संकल्प लें, मैं चुप नहीं बैठ सकता जब तक शेष बचें लोगों का कोविड टीकाकरण नही हो जाता, हमाओ घर हमाई जवाबदारी!
कोविड टीकाकरण कराने की अपील परिवार के सुरक्षित भविष्य के लिए टीकाकरण कराने का संकल्प लें, मैं चुप नहीं बैठ सकता जब तक शेष बचें लोगों का कोविड टीकाकरण नही हो जाता, हमाओ घर हमाई जवाबदारी!
डिजिटल डेस्क | छतरपुर वैश्विक कोरोना आपदाकाल में उन लोगों का मानवीय जीवन संकट से जूझ रहा है जिन्होंने न तो बचाव के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन किया न ही मास्क लगाया न ही हाथों को साफ किया न ही दो गज की दूरियां रखी और कोविड संक्रमण बने रहने पर भी खुद को असुरक्षित रखते हुए घरों में नही रहे अपितु बेवजह बाहर घूमते रहे। ऐसे लोगो एवं उनके परिवार की दुःख दर्द एवं वैदना को वही लोग समझ सकते हैं जो इस संक्रमण के फैर में फंसे। छतरपुर जिले में हमाओ घर हमाई जवाबदारी अभियान कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में शुरु किया गया। इस संकट की घड़ी से छुटकारा दिलाने के लिए तथा जिसकी मूल भावना यह है कि घर के युवा सदस्य परिवार के सदस्यों के टीकाकरण की जिम्मेदारी लें और उनके जीवन को सुरक्षित करते हुए अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य को सच्चे सपूत के रुप में निभाएं।
साथ ही अपने आस-पास के ऐसे व्यक्ति जो किसी भ्रम के चलते टीकाकरण कराने से पीछे हट रहे हैं। उनका भी टीकाकरण कराएं और उन्हें प्रोत्साहित करें। कोविड टीकाकरण कराना और मानवीय जीवन को सुरक्षित करना आज के समय की सबसे बड़ी और पहली समझ और जरुरत है ऐसा करके हम मानवीय जीवन को सुरक्षित कर सकेंगे। युवाओं से अपील की गई है कि परिवार के सुरक्षित भविष्य के लिए टीकाकरण कराने का संकल्प लें और मैं चुप नहीं बैठ सकता जब तक शेष बचें लोगों का कोविड टीकाकरण नही हो जाता इस भावना से कर्तव्य निभाएं। कोविड आपदा को नियंत्रण में करने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगने से सामाजिक आर्थिक गतिविधियां विवशता में बंद करना पड़ी जिसके चलते समाज के हर-एक व्यक्तियों को कई प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ा।
यह स्थिति आने वाले समय में पुनः निर्मित न हो इसके जरुरी है कि हर-एक व्यक्ति का टीकाकरण का दोनों चक्र पूरा हो। कुछ लोग टीकाकरण के संबंध में अफवाह फैलाकर भय का वातावरण बना रहे हैं। ऐसी ताकतों को हम टीकाकरण कराकर करारा जवाब दे सकते हैं। इस कार्य में युवा आगे आएं और सच्चे देशभक्त का परिचय दें और जन्मदाता के साथ-साथ परिजनों भाई-बहनों और समाज के आस-पास के ऐसे लोगों जो टीकाकरण कराने से शेष रह गए है उनका टीकाकरण जरुर कराएं। यह सच्ची मानव सेवा होगी। कोविड टीकाकरण पूर्णतः सुरक्षित है इस बात की जानकारी समाज के हर-एक लोगों को दें। किसी व्यक्ति के बहकावें में आकर हम अपना मानवीय जीवन क्योंकर असुरक्षित बनाएं, हमें खुद भी अपने परिवार परिजन और बेटे-बेटियों का ध्यान रखना होगा।