अपील वक्त की पुकार है कोविड टीकाकरण कराने से ही सुखी परिवार है!
अपील वक्त की पुकार है कोविड टीकाकरण कराने से ही सुखी परिवार है!
डिजिटल डेस्क | छतरपुर कोविड संक्रमण से बचे रहने के लिए जरूरी है कि समाज के हर-एक व्यक्ति टीकाकरण कराए। वक्त की पुकार है कोविड टीकाकरण कराने से ही सुखी परिवार है। इस आपदा से बचने के लिए सबसे सुरक्षित है कोविड टीकाकरण कराना। कलेक्टर छतरपुर शीलेन्द्र सिंह ने जिले के लोगांे से अपील करते हुए कहा है कि जिस-जिस व्यक्ति और परिवार ने कोविड से बचने के लिए टीकाकरण कराया है वह सभी सुखी है। समाज में ऐसा कोई नागरिक नही है जो कोविड संक्रमण से प्रभावित नहीं हुआ हो।
हमाओं घर हमाई जवाबदारी अभियान में परिवार के युवा अपने-अपने जन्मदाता भाई-बहनों एवं परिजनों के जीवन की सुरक्षा के लिए सभी लोगों का टीकाकरण कराने की जवाबदारी निभाएं। समाज आज न दिखाई देने वाले शत्रु से संकट की स्थिति में है इससे बचने का तरीका है कोरोना महामारी के लड़ाई में समाज भी प्रशासन का सहयोग करें और भय फैलाने वाले लोगों की बातों मंे नही आए और आगे आकर टीकाकरण कराए।
कोविड आपदा ने संक्रमण के रूप में मानवीय जीवन को संकट में डाला तो वही संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू से हर आदमी के साथ-साथ देश को भी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा है। आज के समय में संक्रमण की दर जरूर कम हुई है किन्तु समाज से कोविड आपदा समाप्त नही हुई है इससे बचाव के लिए जरूरी है कि सभी व्यक्ति कोविड टीकाकरण लगवाएं, कोविड से बचाव के सुरक्षित तरीकों को अपनाएं और खुद के जीवन को सुरक्षित बनाएं। समाज का दस्तूर है कि संकट काल में मिलजुल कर सभी लोगों की रक्षा करें। अच्छी बातों को स्वीकार करें।