महिलाओं के सम्मान में एक और योजना महिला सम्मान बचत पत्र
पन्ना महिलाओं के सम्मान में एक और योजना महिला सम्मान बचत पत्र
डिजिटल डेस्क,पन्ना। भारत सरकार द्वारा भारतीय डाक विभाग के माध्यम से संचालित बैंकिंग सुविधाओं के अंतर्गत महिलाओं के सम्मान में एक और योजना का शुभारंभ किया गया है जो महिला सम्मान बचत पत्र के नाम से संचालित की जाएगी। यह बचत पत्र केवल महिलाओं अथवा बच्चियों के नाम से ही जारी किया जाएगा। यह स्कीम एवं बचत पत्र दो वर्ष के लिए संचालित रहेगा। जिसमें 7.5 प्रतिशत दर से प्रतिवर्ष ब्याज मिलेगा। बचत पत्र में कम से कम एक हजार रूपए एवं अधिकतम 2 लाख रूपए जमा किए जा सकते हैं और आवश्यकता पडने पर बचत पत्र जारी होने के एक वर्ष बाद जमा राशि का 40 प्रतिशत बचत पत्र धारक द्वारा अपने उपयोग हेतु निकाला जा सकता है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि अपने नजदीकी डाकघर में पहुंचकर महिला सम्मान के लिए भारत सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2023 से जारी इस समयबद्ध योजना का लाभ प्राप्त करें।