आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका दो दिवस में प्रस्तुत करें स्पष्टीकरण

पन्ना आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका दो दिवस में प्रस्तुत करें स्पष्टीकरण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-01 09:56 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

पन्ना। जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर ने कत्र्तव्य से अनुपस्थित रहने पर आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिका से दो दिवस में समक्ष में लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बाल विकास परियोजना गुनौर अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र पिपरवाह की कार्यकर्ता साधना बागरी एवं सहायिका नत्थी बाई तथा आंगनबाडी केन्द्र द्वारी की कार्यकर्ता विमला कोरी एवं सहायिका सुनीता सेन और बाल विकास परियोजना पवई अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र सिरसी की कार्यकर्ता विमलेश पटेल एवं सहायिका पूनम पटेल से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण चाहा गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी के गत दिवस भ्रमण के दौरान उक्त आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिकाएं अनुपस्थित मिली थीं। अत: शासन की महत्वाकांक्षी योजना तथा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पर आंगनबाडी कार्यकर्ता-सहायिका भर्ती नियत 2007 के तहत सेवा समाप्ति के संबंध में अनुपस्थित कार्यकर्ता-सहायिका को समयावधि में संतोषजनक तरीके से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है अन्यथा सेवा समाप्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News