शराब की दुकानों के खिलाफ 21वें दिन भी जारी रहा आंदोलन, नहीं जागा प्रशासन 

चंद्रपुर शराब की दुकानों के खिलाफ 21वें दिन भी जारी रहा आंदोलन, नहीं जागा प्रशासन 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-09 08:57 GMT
शराब की दुकानों के खिलाफ 21वें दिन भी जारी रहा आंदोलन, नहीं जागा प्रशासन 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। शहर के बाबूपेठ वार्ड की शराब दुकान बंद करने की मांग के लिए महिलाओं ने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन शुरू किया है।  प्रशासन के ध्यान न देने से महिलाओं में नाराजगी बढ़ती जा रहा है। बाबूपेठ परिसर के म. फुले चौक में रिहायशी परिसर है यहां पर पहले से ही गोकुल बियर बार विदेशी शराब की दुकान थी। तत्कालीन वित्तमंत्री के अथक प्रयासों से जिले में शराबबंदी लागू की गई जो 6 वर्ष तक थी किंतु राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में जिले की संपूर्ण शराबबंदी उठा ली गई और यहां पर अन्य एक बियर बार शुरू हो गया। इसके पश्चात पुन: एक देसी शराब दुकान को लाइसेंस दिया गया, जिससे दिनों-दिन इस रिहायशी परिसर का माहौल बिगड़ता जा रहा है। इस वजह से स्थानीय नागरिकों में रोष बढ़ गया और महिलाओं ने शराब दुकानों के खिलाफ आंदोलन शुरू किया । आंदोलन के पश्चात जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग को निवेदन सौंपा। इसका संज्ञान लेकर प्रशासन ने देसी शराब दुकान को बंद कर ताला लगा दिया। किंतु आस पास के बियर और वाइन शाप को बंद करने की मांग के लिए महिलाओं ने आंदोलन शुरू रखा है। पिछले 21 दिनों से विविध पद्धति से शांतिपूर्वक रूप से महिलाओं का आंदोलन जारी है।
 

Tags:    

Similar News