ढाबे पर महिलाओं के देखे जेवर और कार से पीछा कर की थी लूट, आदेगांव पुलिस ने दो को कार सहित सागर से दबोचा, कट्टे, कारतूस जब्त
सिवनी ढाबे पर महिलाओं के देखे जेवर और कार से पीछा कर की थी लूट, आदेगांव पुलिस ने दो को कार सहित सागर से दबोचा, कट्टे, कारतूस जब्त
डिजिटल डेस्क, सिवनी। तीर्थ दर्शन करके सागर से नागपुर लौट रहे महाराष्ट्र के जैन परिवार से आदेगांव थाना अंतर्गत परासिया घाट में कार के सामने कार अड़ाकर लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने सागर के देवरी से गिरफ्तार किया है। 30 दिसंबर को चलती कार के आगे कार अड़ाकर अंजाम दी गई इस घटना के आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल काले रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक यूपी 81 बीएफ 9344, दो कट्टे, तीन जिंदा कारतूस, लूटे गए दो मोबाइल, चांदी की चेन बरामद की गई है। रविवार को कंट्रोल रूम में मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि वारदात में लिप्त दो आरोपी नरेश यादव निवासी अलीगढ़ यूपी व दिलीप पिता ईश्वर यादव निवासी रीछई देवरी जिला सागर फरार हैं,जिनकी गिरफ्तारी के लिए पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया गया है।
वहीं गिरफ्तार किए गए कासगंज यूपी निवासीरमन यादव पिता राजवीर सिंह यादव जो कि दो साल से देवरी जिला सागर में रह रहा था तथा राजा बाबू पाल पिता संतोष पाल निवासी रसेना जिला सागर को रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। इनसे पूछताछ में सामने आया है कि सागर जिले के देवरी के पास एक ढाबा में नागपुर लौट रहे विकास जैन कुछ देर के लिए रूके थे। यहीं जैन परिवार की जेवरात पहनी महिलाओं को आरोपियों ने देखा था, जिसके बाद देवरी से जिले के परासिया घाट तक कार से पीछा किया था और वारदात को अंजाम दिया गया था। एसपी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में सराहनीय कार्य करने वाले एसडीओपी लखनादौन दीपक मिश्रा, आदेगांव थाना प्रभारी टीआई प्रवीण धुर्वे, एसआई केएस पटेल, एएसआई देवेन्द्र जैसवाल, एएसआई राजेश सक्सेना, प्रआर अवधेश बघेल, आरक्षक शैलेन्द्र परते, भुवन मारावी, राहुल कुशवाहा, सुनील सैयाम, महेश उइके को पुरस्कृत किया जा रहा है।
कार रोकते ही करने लगे थे लूट
सामने कार अड़ाकर घाट पर शाम 7 बजे अंजाम दी गई इस घटना में चारों आरोपी जैन परिवार की कार रूकते ही लूटपाट करने लगे थे। गोली मारने की धमकी देते हुए उन्होंने दो मोबाइल, चांदी की चेन लूटने के बाद महिला के हाथ से सोने का कड़ा लूटने के दौरान महिला ने भी एक हाथ से कड़ा पकड़ लिया। कड़ा टूट गया, लेकिन महिला ने छोड़ा नहीं। कड़ा टूटकर कार के भीतर ही गिर गया, इसी दौरान लुटेरे मौके से भाग गए। जैन परिवार की महिलाओं की एक सजगता भी सामने आई है, जिससे उनके जेवरात लुटने से बच गए। एसपी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि अंधेरा होने के कारण रास्ते में ही उन्होंने जेवरात उतारकर रख लिए थे।
पेठे का है कारखाना
कार सहित गिरफ्तार आरोपी रमन यादव कासगंज यूपी से आकर देवरी में पेठे का कारखाना चला रहा था। घटना के बाद वारदात के खुलासे के लिए आदेगांव पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही ढाबों में पूछताछ कर काले रंग की स्विफ्ट की पतासाजी में जुटी थी। जैन परिवार ने पुलिस को बताया था कि वे देवरी के पास कुछ देर के लिए एक ढाबे में रूके थे। ढाबे में पूछताछ में उजागर हुआ कि वारदात के दिन चारों आरोपी भी ढाबे में मौजूद थे। इसके बाद पुलिस ने कार का पता लगाते हुए रमन व राजा को दबोच लिया।